कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम दोकड़ा में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
तीन आरोपी गए जेल
जशपुर/कांसाबेल। जमीन के विवाद में पड़ोस के लोगों ने ही पति-पत्नी की हत्या 1 लाख 20 हजार रुपए की सुपारी देकर कराई। इसके लिए 3 शूटरों को झारखंड से बुलाया गया। दंपति की गोली मारकर हत्या करने का षडय़ंत्र रचने के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
बुधवार को जशपुर पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर ने जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम दोकड़ा में गोलीकांड का खुलासा किया। एसपी रविशंकर ने बताया जमीन के विवाद में पड़ोसी के लोगों ने ही पति-पत्नी की हत्या 1 लाख 20 हजार रुपए की सुपारी देकर कराई। इसके लिए 3 शूटरों को झारखंड से बुलाया गया था। 9 जुलाई की रात जिले के कांसाबेल थाना के पुलिस चौकी दोकड़ा क्षेत्र के ग्राम जामुण्डा में 35 वर्षीय संदीप पन्ना व द्रोपति बाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतिका द्रोपति बाई के पूर्व पति जयनाथ सिंह 42 साल की रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध कायम कर पुलिस ने विवेचना शुरू की थी। पुलिस टीम ने संदेही आरोपी दर्शन राम, संदीप राम व शिवमंगल उर्फ बंदरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक संदेही दर्शन राम ने बताया उसे शासन द्वारा जमीन का पट्टा मिला है, ठीक उसके बगल में संदीप पन्ना की जमीन है। 23 अप्रैल 2022 को जमीन को लेकर द्रोपति बाई व संदीप पन्ना ने उसकी पिटाई कर थी, जिससे उसका हाथ टूट गया संदीप पन्ना ने टांगी लेकर उसे मारने दौड़ाया था। संदीप पन्ना ने दर्शन राम को धमकी दी थी कि जहां भी मिलेगा उसे मार देगा। उसकी धमकी से डर कर दर्शन राम घर-परिवार छोड़कर अपने छोटे भाई के साथ अन्यत्र रह रहा था। इसी बीच दर्शन राम ने अन्य आरोपियों से संपर्क कर परेशानी बताई। गाँव के ही संदीप राम, शिवमंगल राम उर्फ बंदरा से संपर्क कर संदीप पन्ना व द्रोपती की हत्या करने की योजना बनाई।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए बाहर के बदमाशों से संपर्क कर 1 लाख 20 हजार रुपए में सौदा कर सुपारी दी। 9 जुलाई 2022 को शूटर को कांसाबेल के डंडाजोर जंगल में बुलाकर हत्या की योजना बनाई। ग्राम कटंगखार के बैगामुड़ी नाला के पास रात 8 बजे सभी आरोपियों ने एकत्र होकर योजना को अंतिम रूप दिया। सभी ने बैठकर शराब पी। रात 10 बजे सभी आरोपी संदीप पन्ना व द्रोपती बाई के घर गए। शराब मांगने का बहाना बनाकर उन्हें आंगन में बुलाया। संदीप पन्ना के आने पर उसे पीछे से पकड़कर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई, गोली चलने की आवाज सुनकर द्रोपति बाई अपने घर स्थित बाड़ी की ओर भाग रही थी, जिसे आरोपियों ने दौड़ाकर पकड़ा. आंगन में ले जाकर पहचान कराकर उसके कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी।
झारखंड से आए सूटर फरार
आरोपियों ने पुलिस को बताया गोली मारकर हत्या नहीं कर पाने पर चाकू मारकर हत्या करने की योजना थी। पुलिस ने आरोपी दर्शन राम 37 साल निवासी जामुण्डा नावाटोली चौकी दोकड़ा, संदीप राम 33 साल निवासी चोंगरीबहार नवाटोली चौकी दोकड़ा व शिवमंगल उर्फ बंदरा 41 साल निवासी चोंगरीबहार नवाटोली चौकी दोकड़ा को 13 जुलाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। वहीं अन्य आरोपी व झारखंड से बुलाए गए शूटर फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है।
पुलिस की तीन टीम तलाश में जुटी
जशपुर एसपी डी. रविशंकर ने बताया जिले के पुलिस चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल में आरोपियों के विरूद्ध धारा 302 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस की 3 टीमें बनाकर की जा रही हैं।