रानीगांव की घटना, शिकायत पर अपराध दर्ज

रतनपुर। मारपीट से बचाने भाभी को अपने घर पर पनाह देना छोटे भाई को महंगा पड़ गया।  गुस्साएं बड़े भाई ने बाल्टी से वार कर सिर फोड़ दिया। मामले की शिकायत पर रतनपुर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीगांव 33 वर्षीय निवासी राजेश निर्मलकर पिता स्व. सुखदेव निर्मलकर ने अपने ही बड़े भाई पर मारपीट का आरोप लगाया है । थाने में दर्ज तहरीर के मुताबिक उसका बड़ा भाई मनोज निर्मलकर अपने परिवार साथ अलग रहता है। आरोपी मनोज अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करते रहता है। पिटाई के डर से आरोप के पत्नी और बच्चे राजेश के घर आकर छिप जाते हैं। 31 मई की रात खाना खाकर के बाद टहलने बाहर गया था। रात 9 बजे लौट कर अपने घर के दरवाजे के पास पहुंचा था तभी मनोज आया और गाली-गलौच कर तुम मेरे परिवार को अपने घर में पनाह देते हो कहकर जान से मारने की धमकी दी। गाली-गलौच करने से मना करने पर अपने हाथ में रखे बाल्टी से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद शरीर के दूसरे हिस्से पर भी वार किया। इससे दोनों पैर के जांघ में चोट आई। सिर फट गया जिससे खून रिसने लगा। घटना की शिकायत बुधवार को राजेश ने रतनपुर थाने में दर्ज कराई है। इस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।