रतनपुर थाने के मुंसी ने आंखों से दिव्यांग अर्जुन राम को लौटाया

रतनपुर. सूरदास के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की जमा 53 हजार की राशि क्लोन एटीएम कार्ड के माध्यम से पार कर दी है . घटना की शिकायत करने रतनपुर थाने पहुंचे सूरदास को मुंसी ने साहब के आने पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह कर लौटा दिया. अब सूरदास को आंख वाले साहब का इंतजार है जो उसके मर्म को समझ कर संवेदना के साथ उसके चोरी गए रुपए को लौटने अपराध दर्ज कर कानूनी पहल कर सके.

रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 9 तेलंगापारा निवासी आंखों से दिव्यांग पचास वर्षीय अर्जुनराम सूर्यवंशी पिता स्व. के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ है। स्वीकृत आवास की राशि उसके पंजाब नेशनल बैंक की शाखा रतनपुर के खाता में जमा होती है. 24 मई 2022 को उसके पंजाब बैंक के एकाउंट में तीसरे किस्त की राशि 53625 रुपए जमा हुई थी. एकाउंट में रुपए जमा हो जाने की जानकारी मिलने पर वह अपने बेटे के साथ रुपए निकालने एटीएम गया. जहाँ रुपए आहरित नहीं होने पर जानकारी लेने बैंक गया.

जहाँ जानकारी मिली कि उसके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है. बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने पर खुलासा हुआ कि उसके खाते से क्लोन एटीएम के माध्यम से कमश 10 हजार, 10 हजार, 5 हजार, 25 हजार रुपए और 28 मई को 35 सौ रुपए ट्रासंफर कर आहरण कर लिया गया है। उसके खाते से खाता से 53500 रुपए अवैध रुप से आहरण कर लिया गया है।

बैंक से मिले दस्तावेज लेकर अर्जुनराम बुधवार को रतनपुर थाने पहुंचा. जहाँ ड्यूटी पर तैनात संवेदनाहीन मुंसी ने साहब के आने पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर सूरदास अर्जुन राम को चलता कर दिया. अब रतनपुर थाने में कब आंख वाले साहब आंएगे और उसके मर्म को समझ कर संवेदना के साथ उसकी ठगे गए रुपए लौटने अपराध दर्ज कर कानूनी पहल कर सके. इसका इंतेजार सूरदास अर्जुन राम को है…