थाना भाटापारा शहर द्वारा की गई कार्रवाई
भाटापारा। भारी मात्रा में शराब अवैध रूप से ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।आरोपीयों से 9.900 बल्क लीटर देशी मशाला शराब बरामद कर जब्त किया गया। आरोपीयों कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। निरीक्षक महेश ध्रुव के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए स्टाप को निर्देश दिया गया था मुखबीर से सूचना मिला कि चाचा किराना दुकान टेहका रोड पंचशील नगर गुरूनानक वार्ड भाटापारा के पास अधिक मात्रा मे शराब अवैध बिक्री करने के लिए ले जा रहे कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के घेराबंदी, रेड कार्रवाई कर आरोपी दुर्गेश पाटले पिता गोपाल पाटले 19 साल साकिन पंचशील नगर गुरूनानक वार्ड भाटापारा व राजेश कुमार गेण्डरे पिता छवि लाल गेण्डरे 28 साल साकिन गुरूनानक वार्ड भाटापारा को पकडे दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 55 पाव देशी मशाला शराब कुल 9.900 बल्क लीटर को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया । कार्रवाई में मोहन सोनवानी दुर्गेश स्वर्णकार का सहयोग रहा. थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।