ग्राम महमंद की घटना

बिलासपुर। ग्राम महमंद में चार महीने की बेटी को पीटने से गुस्साए पिता ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार महमंद निवासी राजेंद्र कुमार निर्मलकर का शुक्रवार की देर रात अपनी पत्नी से बेटी की पिटाई करने को लेकर विवाद हो गया।  विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. गंभीर चोंटे आने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई।  घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

बेटी को पीटने पर हुआ था विवाद

ग्रामीणों ने बताया बीती रात आरोपी और उसकी पत्नी के के बीच बच्ची को मारने को लेकर विवाद हुआ था, मृतका आरोपी की दूसरी पत्नी थी उसकी 4 माह की बेटी है। बीती रात महिला अपनी चार माह की बेटी को पीट रही थी, इससे गुस्साए पति ने उसकी हत्या कर दी।