पुलिस अधिकारियों का देर रात प्रवेश को लेकर बाउंसर से हुआ था विवाद
बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में रविवार की देर रात एक बार पार्टी में हुए हंगामे को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी से इस घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
गौरतलब हो कि रविवार की देर रात मैग्नेटो मॉल स्थित भूगोल पब में कोतवाली सीएसपी स्नेहिल साहू, डीएसपी रश्मित कौर चांवला अपने पति के साथ डांस कर रहे थे, बाउंसरों को कहा गया था कि किसी को अंदर नहीं आने दें। देर रात सहायक जेल अधीक्षक सोनल डेविड और चकरभाठा सीएसपी सृस्टि चंद्राकर बार पहुंचे। जहाँ बाउंसर ने एंट्री बंद होने की बात कही। इसी बात को लेकर सहायक जेल अधीक्षक डेविड का बाउंसर से विवाद हो गया। अंदर मौजूद पुलिस अधिकारी भी हंगामे की आवाज सुन कर बाहर आ गए। अधिकारियों ने इसकी सूचना सिविल लाइन टीआई को दी। मौके पर पहुची पुलिस टीम ने बार के मैनेजर को हिरासत में लेकर थाने में बिठा दिया वहीं बाउंसर फरार हो गया मामले पर पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में रविवार की देर रात एक बार पार्टी में हुए हंगामे को गंभीरता से लिया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी से इस घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।