पुलिस अफसरों ने सिविल लाइन में किया रतजगा

बिलासपुर। रविवार की रात सीएसपी स्नेहिल साहू, सृष्टि और रश्मित कौर चावला रात 11 बजे मैग्नेटो मॉल स्थित भूगोल पब पहुँचे। पब में पहले से ही पार्टी चल रही थी बाउंसरों को किसी को अंदर नहीं आने देने को कहा गया था


रात करीब 12 बजे सहायक जेल अधीक्षक सोनाल डेविड और चकरभाठा सीएसपी सृस्टि चंद्राकर बार पहुंचे, बाउंसर ने एंट्री बन्द होने की बात कही.  इस बात पर विवाद हो गया,अंदर मौजूद पुलिस अधिकार हंगामे की आवाज सुन कर बाहर आ गए फिर अधिकारियों ने सिविल लाइन्स टीआई को सूचना  दी उसके बाद पहुंची पुलिस टीम ने बार के मैनेजर को ही हिरासत में लेकर थाने में बिठा दिया वही बाउंसर फरार हो गया जिसकी पुलिस एफआईआर दर्ज किए बिना ही सरगर्मी से तलाश कर रही है

गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले जारी हुए लोक सेवा आयोग की चयन सूची में सृस्टि ने दूसरा तो सोनाल ने तीसरा रैंक प्राप्त किया  सोनाल चकरभाठा सीएसपी से रिटायर्ड सुनील डेविड के पुत्र है.पुलिस अभी बार के बाउंसर की तलाश कर रही है.खबर लिखे जाने तक घटना पर पुलिस अधिकारियों ने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नही करवाई है