आधी रात को डीन तृप्ति नागरिया और एचओडी डॉक्टर भी पहुँचे रेडियोलॉजी विभाग

बिलासपुर। सिम्स अस्पताल में आधी रात को एक मरीज का एमआरआई कराने को लेकर कांग्रेस नेता पंकज सिंह का रेडियोग्राफर से विवाद हो गया। रेडियो ग्राफर ने कांग्रेस नेता पर मारपीट का आरोप लगाया है. गुस्साएं अन्य कर्मचारियों ने सोमवार को सिम्स के रेडियोलॉजी विभाग में सिटी स्कैन, आएआरआई और एक्सरे कक्ष में काम बंद कर दिया दिनभर यहां ताला लगा रहा। जिसके चलते 1०० से अधिक लोगो की जांच नहीं हो पाई मजबूरन इन्हें स्वमं के पैसे खर्च कर निजी सेंटरों से जांच कराकर अपनी जान बचानी पड़ी। मसानगंज निवासी चुट्टू अवस्थी के परिजन सिम्स में भर्ती थी उन्हें डॉक्टर ने एमआरआई जांच कारने के लिए कहा, विभाग शाम को बंद हो चूका था। जांच कराने को लेकर कांग्रेस नेता पंकज सिंह को परिजनों ने फोन किया, मरीज को लेकर खुद मेडिसीन विभाग के एचओडी डॉ. पंकज टेम्भूर्निकर रेडियोलॉजी विभाग पहुँचे रात को 1० बजे फोन कर गतौरा से रेडियोग्राफर तुलाचंद टांडे को बुलाया गया। रात में वो घर से अस्पातल पहुचा उसने कहा मशीन चालू होने में समय लगेगा। कुछ देर बाद मशीन खराब होने की बात कही।

रेडियोग्राफर के साथ विवाद होने पर पंकज सिंह ने डीन डॉ. तृप्ति नागरिया को फोन पर चर्चा की. डीन के आने के बाद मरीज का एमआरआई जांच किया गया इसी मामले को लेकर सोमवार को सिम्स के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया जिसके चलते कई मरीजों की जांच नहीं हो पाई।

सिटी कोतवाली में कर्मचारी ने की शिकायत

इस मामले में पंकज सिंह का कहना है कि मारपीट नहीं हुई है। मरीजों को इसी तरह परेशान किया जाता है। बाचचीत जरूर हुई है। उस कर्मचारी के खिलाफ पहले भी कई शिकायत हो चुकी है। वही रेडियोग्राफर तुला चंद टांडे ने पुलिस चौकी सिटी कोतवाली में पंकज सिंह के खिलाफ शिकायत की हैं।