आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ट्रक, 20 हजार रूपये व फर्जी नम्बर प्लेट जप्त
सिमगा । प्रार्थी जे. सत्यनारायण मूर्ति ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि संजारी नवागांव स्थित अनिल कृषि फार्म से ट्रक क्रमांक सी.जी. 08 ए.एस. 2599 में 455 पैकेट वजनी 10 टन टमाटर कीमती 03 लाख 13 हजार रूपये घटना 14 दिसंबर को लोड करके बैंग्लूर कर्नाटक के लिए रवाना हुआ था, जो गर्तव्य स्थल पर नहीं पहुचा। ड्रायवर द्वारा अपने मोबाईल को बंद कर दिया है, जिसकी रिपोर्ट पर धारा 407 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी सिमगा के नेतृत्व में टीम तैयार कर ट्रक क्र. AL 2599 के मालिक को तलब कर बारिकी से पूछताछ किया गया, जो घटना दिनांक को अपना ट्रक नागपुर मे होना बताया, जिसकी तस्दीक करने पर सही पाया गया। तब ट्रांसपोटर को तलब कर पूछताछ करने पर प्रजापति नामक ट्रक स्वामी का ट्रक टमाटर लोड करने भेजना बताया तथा वाहन स्वामी एवं ट्रक चालक का मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराया।
सायबर सेल की मदद से टेडेसरा सोमनी जिला दुर्ग से आरोपी भृगुनाथ प्रजापति पिता रामजतन प्रजापति उम्र 55 साल साकिन जतौर थाना गुडकी जिला शिवान बिहार हाल ग्राम टेडेसरा थाना सोमनी , जिला राजनांदगांव को तलब कर घटना के संबंध मे पूछताछ किया गया।कार्यवाही में थाना प्रभारी उप. निरी. पुरषोत्तम कुर्रे, स.उ.नि. ईश्वर टोप्पो, प्रआर. रामनारायण वर्मा, आरक्षक रूपेश चंद्रवंशी, एवं समस्त स्टाफ थाना सिमगा सायबर सेल बलौदा प्रभारी उप. निरीक्षक उमेश वर्मा, आरक्षक कुमार जायसवाल, नेहा तिवारी का योगदान रहा।
तीन लाख रुपए के टमाटर को एक लाख में बेचा
आरोपियों ने बताया कि जयश्री राधे ट्रासपोर्ट के साथ पूर्व मे लेन देन की बात को लेकर विवाद होने पर उसे बदनाम करने के नियत से ट्रांसपोर्टर द्वारा लगाये गये वाहन में फर्जी तरीके से दूसरा ट्रक का नम्बर प्लेट लगाकर धोखाधड़ी कर अनिल कृषि फार्म संजारी नवागांव से 10 टन टमाटर लोड कर गंतव्य को न ले जाकर रापड़ गंज उत्तरप्रदेश मंडी खुली बाजार में टमाटर को अपने परिचालक के सहायता से बिक्री कर बिक्री रकम एक लाख रूपये को आपस में बंटवारा कर अपने परिचालक को भगा दिया। विवेचना में आरोपी के विरूध्द धारा 420, 34 भादवि जोड़ी गयी आरोपी भृगुनाथ प्रजापति को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया| जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।