जानिए क्या और कैसे हुआ…
कोरबा। दर्री लाटा स्थित अटल आवास परिसर में कथित प्रेमी ने प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. कथित प्रेमिका का कसूर बस इतना था कि उसने सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने इनकार कर दिया। इस इनकार के बाद प्रेमिका की हसीं प्रेमी को इतना नागवार हुआ कि उसने कयामत बरपा दी। गुस्से में पहले गला दबाया फिर उसके बाल को पकड़ कर सिर को जमीन पर कई बार पटका जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोगों ने डायल 112 की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया जहाँ जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया.
कोरबा जिले के दर्री लाटा स्थित अटल आवास की घटना है। 19 वर्षीय सुजान मल्लिक का मोनिका मंडल के साथ पुरानी जान-पहचानते थी। कथित रुप से दोनों के बीच चार-पांच साल से प्रेम संबंध भी था। तीन-चार महीने से सुजान से मोनिका दूरी बनाने लगी थी। यह सुजान को पसंद नहीं था। वह उसके साथ शादी कर जीवन बिताना चाहता था। उसने अपने माता-पिता को बताया कि वह मोनिका के बिना नहीं रह सकता है। मोनिका से उसकी शादी नहीं हुई तो वह खुदकुशी कर लेगा। इस बात से सुजान के घर वाले परेशान थे। परिवार के कहने पर सुजान ने मोबाइल पर काल कर बात करने के लिए मोनिका को अपने घर बुलाया। मोनिका सुजान से मिलने अटल आवास पहुंची. जहां सुजान बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। मोनिका ने सुजान को बताया कि उसकी जिंदगी में कोई और युवक आ गया है, सुजान इस पर भरोसा करने के लिए तैयार नहीं हुआ। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। आवेश में आकर मोनिका ने सुजान के माता-पिता के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया।
प्रेमिका की हंसी देख कर खोया आपा
मोनिका ने सुजान से कहा कि मरता है तो मर जा, मुझे तुमसे संबंध नहीं रखना है। आरोपी सुजान का कहना है कि ऐसा कहकर मोनिका हंसने लगी। उसके चेहरे पर हंसी देखकर आरोपी ने अपना आपा खो दिया। गला पकड़कर मोनिका को जमीन पर लिटा दिया। गला दबाकर मारने का प्रयास किया। फिर बाल पकड़कर जमीन पर सिर को कई बार पटका। लड़की का सिर फट गया। बचने के लिए मोनिका चिल्लाने लगी। शोरशराबा होने पर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। डॉयल 112 को सूचना दी गई। तब तक मोनिका बेहोश हो गई थी। उसे आनन-फानन में जमनीपाली स्थित होलीक्राइस्ट हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया.
छात्रा थी सेकेंड ईयर की
मोनिका की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। वह कोरबा के मिनीमाता गल्र्स कॉलेज में स्नातक भाग- 2 की छात्रा थी। वही सुजान बालकोनगर रुमगरा स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र है। घटना के बाद आरोपी सुजान डर कर भाग गया। भागकर फर्टीलाइजर कारखाने के जंगल में छिप गया। दर्री पुलिस ने खोजबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे धारा 302 के तहत न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।