मां कैसे हो गई कुमाता!
जांजगीर। एक खेत पर नवजात बच्ची मिला है। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। प्रसव के बाद मौके पर ही नवजात को छोड़कर जाने के साक्ष्य नजर आ रहे थे। मौके पर पहुंची सरपंच विभा डमरू मनहर ने 112 को फोन कर नवजात को खेत से उठाकर घर लाकर उसकी साफ-सफाई की। 112 के माध्यम से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच में नवजात को स्वस्थ पाया है। वर्तमान में बच्ची की निगरानी डॉक्टरों के द्वारा की जा रही है। फ़िलहाल बच्ची के माता-पिता की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुईगांव की है।ग्राम भुईगांव में सुबह 6 बजे के आसपास एक बच्ची खेत में काम करने के लिए गई हुई थी इसी दौरान बच्ची को खेत में देखा उसने तत्काल इसकी सूचना सरपंच और गांव वालों को दी। मौके पर पहुंचे सरपंच और मितानिनों ने उसे साल में लपेट कर अपने घर पर ले गए । इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। सरपंच ने लहूलुहान बच्चे को अपने घर में ले गया जहां मितानिन के माध्यम से बच्चे की साफ सफाई की गई।
प्रसव के बाद मौके पर ही छोड़ गए
शिवरीनारायण से डायल 112 के आरक्षक 252 दीपक खरसन और चालक जयराम चंद्रा 112 के माध्यम से उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्ची का परीक्षण किया और उसे स्वस्थ बताया। फिलहाल बच्चे की डॉक्टरों की निगरानी में है देखो रही है बच्ची किसकी है या अभी रहस्य बना हुआ है। मितानिनों द्वारा पता लगाया जा रहा है ।