राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (NMEO-OP)
बिलासपुर। राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन पाम ऑयल (NMEO-OP) के अंतर्गत बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर में पाम पौधों का रोपण किया गया।
अधिष्ठाता डॉ. एन.के. चौरे व डॉ. संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में 1 हेक्टेयर क्षेत्र में 143 पाम पौधों का वैज्ञानिक त्रिकोणीय रोपण किया गया। इसमें रामतिल को अंतरवर्ती फसल के रूप में शामिल कर भूमि उपयोग की दक्षता और अतिरिक्त आय के अवसरों को बढ़ाया गया है।
अधिष्ठाता डॉ. चौरे ने बताया परियोजना का उद्देश्य भारत की खाद्य तेलों पर आयात निर्भरता को कम कर किसानों को तेल पाम की व्यावसायिक खेती की ओर उन्मुख करना है। यह मॉडल प्लांटेशन अनुसंधान व प्रशिक्षण का एक आदर्श केंद्र बनेगा। क्षेत्रीय किसानों को वैज्ञानिक तकनीकों से पाम ऑयल उत्पादन की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण शिविर, कार्यशालाएं व भ्रमण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।इससे स्थानीय कृषि विविधीकरण, रोजगार सृजन, एवं किसानों की आय में वृद्धि के नए अवसर उत्पन्न होंगे।