बर्जेस इंग्लिश स्कूल में पौधरोपण संपन्न

बिलासपुर। प्रकृति हमें जीवन जीने की प्रेरणा देती है। आवश्यक है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाएं। इससे आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल सके। जब हम एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाते हैं, तो उसमें हमारी भावना और ज़िम्मेदारी दोनों समाहित होती है। जिस प्रकार मां अपने बच्चों को संवारती है, उसी प्रकार हमें उस पौधे की देखभाल करनी चाहिए। यह बात विधायक अमर अग्रवाल ने कही।

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बर्जेस इंग्लिश स्कूल परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। सीडीबीई सचिव जयदीप रॉबिन्सन ने कहा विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाना उनका लक्ष्य है ताकि छात्र-छात्राओं को हरियाली और स्वच्छ वातावरण का अनुभव हो तथा वे प्रकृति के महत्व को समझ सकें। प्राचार्य निशिता हंसा दास ने बच्चों को “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने और पौधों की नियमित देखभाल के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने अपनी माताओं के साथ मिलकर विभिन्न पौधों का रोपण किया, जिससे कार्यक्रम एक भावनात्मक और प्रेरणात्मक आयाम प्राप्त कर सका। कार्यक्रम में इको क्लब के सदस्य सीमा पटेल, रश्मि जेम्स, प्रीति जोशी, फ्लोरि बैपटिस्ट, सीमा सिंह, एस्थर मसीह एवं अभिनव लाल का सहयोग रहा। संचालन शुभोमय सरकार द्वारा किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, प्राचार्य संगम शुक्ला, तनुजा पॉल, पी.आर. पॉल, शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।