नामांकन दाखिले की मियाद खत्म, मचा घमासान
रतनपुर। पार्टी की बड़ी चूक पार्षद बनाया, मंडल अध्यक्ष बनाया, नपा उपाध्यक्ष बनाया, कालेज में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष बनाया पर नगर पालिका परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी नहीं बनाया। पुष्पा नाम सुन के फ्लावर समझ लिया क्या … फायर …झुकेगा नहीं …
मंगलवार की दोपहर नामांकन पत्र दाखिल करने की मियाद खत्म हो गई। नगरपालिका परिषद चुनाव के लिए तहसील कार्यालय परिसर भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बागियों से गुलजार रहा। गहमागहमी के बीच पार्षद और अध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया।


कांग्रेस की ओर से विधायक अटल श्रीवास्तव के छोटे भाई अजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में शीतल जायसवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं भाजपा से चुनाव प्रभारी डॉ खिलावन साहू की मौजूदगी में लवकुश कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं भाजपा के बागी कन्हैया लाल यादव, बेनी सिंह राजपूत ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अध्यक्ष पद के लिए जीतू कश्यप, दामोदर सिंह क्षेत्रिय, गुलशेर अली सहित कई प्रत्याशियों ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।

वार्डों में पार्षद पद के लिए परंपरा भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ सभी 15 वार्डों में दोनों ही पार्टियों के घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत के स्वर मुखर है। बगावती तेवरों से वार्डों में मुकाबला रोचक है। मान-मनौव्वल के दौर भी जारी हैं पर दावेदार हैं कि सुनने को तैयार ही नहीं है। सब यही कह रहे…पुष्पा नाम सुन के फ्लावर समझ लिया क्या … फायर …झुकेगा नहीं …