बिलासपुर । “विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग” स्पर्धा का आयोजन रायपुर में किया गया। इसमें शामिल बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर के छात्र देवराज का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए हुआ है।
देवराज ने पीपीटी (विजन ट्रैक) के माध्यम से रायपुर में स्टेट चैंपियनशिप के लिए संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़, रायपुर में निर्णायकों के समक्ष प्रस्तुति दी। इसमें उनका चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए किया गया है। नई दिल्ली में 11-12 जनवरी को भारत को विकसित बनाने के लिए विचार रखेगा। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर के अधिष्ठाता, प्राध्यापक, वैज्ञानिक, कर्मचारी व छात्र- छात्राओं ने देवराज की सफलता पर हर्ष जताया है।
