हत्या कर जंगल में दफना दी लाश

लोहारा कबीरधाम छत्तीसगढ़ । तलाक के बाद भरण पोषण के लिए गुजारा भत्ता देना पड़ रहा था पति को भारी। वहीं प्रेमी भी फंसाने की धमकी और बार-बार पैसे मांगने पर महिला से था हलाकान। दोनों ने मिलकर पूर्व पत्नी और प्रेमिका की कर दी हत्या। साक्ष्य छिपाने लाश को जंगल कर दिया दफन. पुलिस को गुमराह करने महिला के  मोबाइल को लेकर घूमते रहे इधर उधर. धरी की धरी रह गई होशियारी । आरोपी पति पूर्व और प्रेमी गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर निवासी 28 वर्षीय ग्वालिन साहू की शादी 12 साल पहले 2012 में ग्राम चिमागोंदी निवासी लुकेश साहू से हुई थी। इसके बाद दोनों के 3 बच्चे हुए। इसी दौरान महिला का गांव के ही राजाराम साहू के साथ प्रेम संबंध बन गया। जिसकी वजह से पति लुकेश साहू ने पत्नी ग्वालिन को कोर्ट के माध्यम से तलाक दे दिया। कोर्ट ने पत्नी और बच्चों को भरण-पोषण के लिए 10 हजार रुपए महीना तय किया। तलाक के बाद महिला गांव में ही प्रेमी राजाराम साहू के घर पर रहने लगी। कुछ अरसा बाद प्रेमी को भी छोड़कर चली गई थी। परिजनों ने बताया ग्वालिन साहू 18 जुलाई को न्यायालय कवर्धा (कबीरधाम छत्तीसगढ़) गई थी, जहां से घर नहीं लौटी। काल करने पर फोन भी बंद बता रहा था। ग्वालिन के घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने 22 जुलाई को लोहारा पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
ऐसे मिला सुराग
गुमसूदगी की सूचना पर पुलिस ने लापता महिला के मोबाईल लोकेशन की जांच की, इसमें सुराग लगा कि पूर्व पति और प्रेमी का मोबाइल लोकेशन उसके साथ था। घटना के दिन का तीनों का मोबाइल लोकेशन एक ही जगह दिखाने पर पुलिस को शक हुआ। थाने बुलाकर पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की . पूछताछ में दोनों आरोपियों पुलिस के सामने जुर्म कुबूल कर लिया।
पति-प्रेमी ने हत्या की रची साजिश
आरोपियों ने पुलिस को बताया प्रेमी को फंसाने की धमकी देकर महिला बार-बार पैसे की मांग करने लगी। वहीं हर महीने भरण पोषण के लिए रुपए देने से पूर्व पति भी परेशान था। दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पूर्व पति के केस के सिलसिले में महिला 18 जुलाई को कोर्ट आई थी। प्रेमी ने रात में महिला को कवर्धा में ही रोक लिया। अगले दिन 19 जुलाई को प्रेमी राजाराम उसे घुमाने धानीखुटा के जंगल ले गया। जहां पूर्व पति लुकेश साहू भी पहुंचा गया। मौका पाकर प्रेमी ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को जंगल में ही दोनों ने दफना दिया. महिला की स्कूटी को 20 किलोमीटर दूर कर्रानाला डेम में फेंक दिया। पुलिस को गुमराह करने महिला का मोबाइल भी चालू बंद करते रहे।
निशानदेही पर निकाली शव
आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने 22 दिन बाद पुलिस ने घोर नक्सली क्षेत्र धानीखूटा के जंगल से कब्र खोदकर शव बाहर निकाला है। महिला की स्कूटी और बाकी सामान अलग-अलग जगह से बरामद किए। पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छिपाने का अपराध दर्ज कर आरोपी पति लुकेश साहू और प्रेमी राजाराम साहू को गिरफ्तार कर लिया है।