छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023


बिलासपुर। मंगलवार को कोटा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने प्रस्तुत 34 अभ्यर्थियोंके नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया संपन्न हुई । इममें चार नामांकन पत्रों के निरस्त किया गया। आम आदमी पार्टी के अपराजिता मंडल के प्रस्तुत दो आवेदन और  निर्दलीय भुनेश्वर मार्को व नेतराम साहू के एक एक आवेदन को निरस्त किया गया।

By MIG