छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन का चुनाव 26 को
बलौदा बाजार। स्थितियां अनुकूल रहीं, तो छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन में इस बार अध्यक्ष पद पर नया चेहरा दिखाई दे सकता है। यह इसलिए क्योंकि पहली बार राजधानी के दबदबे को चुनौती, जिला राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र भृगु ने दे दी है।
26 नवंबर। यह वह तारीख है, जिस दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव होने जा रहा है। अपने आप में बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है यह पद लेकिन इस बार स्थितियां बदली हुई हैं। कई ऐसे काम हैं, जिनका किया जाना बेहद जरूरी है। लिहाजा राजधानी से बाहर के शहर को नेतृत्व की कमान दिए जाने की मांग उठ रही है।

विधिवत नामांकन
छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स संगठन को प्रदेश की महत्वपूर्ण व्यापारिक संस्था माना जाता है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक कारोबार का संचालन कर रही इस संस्था में वर्तमान में 2290 राइस मिलर्स मतदाता है। चुने जाने वाले अध्यक्ष, अपनी कार्यकारिणी और पदाधिकारी का चयन करते हैं। बदलाव और विकास की चाह में जिला राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र भृगु ने संगठन के निर्वाचन कार्यालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिलीप अग्रवाल को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

यह रहे उपस्थित
छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का नामांकन सौंपे जाने के समय प्रत्याशी देवेंद्र भृगु के साथ वरिष्ठ राईस मिलर राजकुमार सोलंकी, नरेश भट्टर, शिखर चंद अग्रवाल, राजेश केडिया, संजय अग्रवाल, तरुण केशरवानी, संजय पटेल, सपन केसरवानी, दया नायक, सुधीर नायक, तुषार नायक, रजत शर्मा, विशाल भूषणिया, नट्टू अग्रवाल, चिंटू अग्रवाल, शिव शर्मा, राघवेंद्र साहू, राजेंद्र पटेल, हेमंत चौधरी, दीपक अग्रवाल, वंश चौधरी, नीतिश शर्मा और जगमोहन साहू सहित अन्य मिलर्स उपस्थित थे।