जिला विधिक माप विज्ञान केंद्र की सख्ती

बलौदा बाजार। अभी तो सिर्फ समझाइश लेकिन इसके बाद भी गैरवाजिब कारोबारी गतिविधियां जारी रहीं, तो तगड़ा झटका लग सकता है क्योंकि जिला विधिक माप विज्ञान केंद्र ने औचक जांच की तैयारी पूरी कर ली है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम के साथ जिला विधिक माप विज्ञान केंद्र की टीम भी संयुक्त रूप से निकल रही है। लगभग सभी संस्थानों में मिठाइयों का वजन, डिब्बे के साथ ही करते देखे जा रहे हैं। समझाइश दी जा रही है कि बगैर डिब्बे के मिठाइयों का वजन करें। चेतावनी दी जा रही है कि अगली जांच में रियायत का मौका नहीं मिलेगा। होगी सीधी कार्रवाई।

यहां सख्त कार्रवाई के संकेत

पर्व और त्यौहार। रौनक स्वीट कॉर्नर और होटलों में। यह संस्थानें विभाग की नजर में हैं क्योंकि वजन को लेकर सर्वाधिक गड़बड़ियां इसी क्षेत्र में होती रहीं हैं। ना सलाह सुनी जाती, ना उपभोक्ता हितों का ध्यान रखा जाता है। एक तरह से बेखौफ हो चला है यह क्षेत्र। इसलिए अब औचक जांच तो होगी, साथ ही तगड़ा जुर्माना भी लगाया जाएगा।

नजर में यह शहर

जिले में महत्वपूर्ण कारोबारी शहर है भाटापारा। अंतरप्रांतीय कारोबार के लिए इस शहर को पहचाना जाता है। शिकायतें जिस संख्या में पहुंच रहीं हैं, उसे देखते हुए जिला विधिक माप विज्ञान केंद्र ने अब दीपावली तक औचक जांच अभियान चलाने की योजना बनाई है। याने भाटापारा का कारोबार क्षेत्र अगले 4 महीने तक निशाने पर रहेगा।

यहां जांच पूरी

जिला मुख्यालय के साथ संडी, पलारी जैसे महत्वपूर्ण कस्बों में जांच पूरी की जा चुकी हैं। दूसरे दौर में कसडोल, बिलाईगढ़ और भटगांव में अभियान चलाया जाएगा। अंतिम दौरा भाटापारा और सिमगा का होगा।

जांच के प्रथम चरण में समझाइश दी जा रही है कि मिठाइयों का वजन करते समय, डिब्बा अलग रखें। औचक जांच में सीधी कार्रवाई की जाएगी।

दामोदर वर्मा, निरीक्षक, जिला विधिक माप विज्ञान केंद्र, बलौदा बाजार