श्री जगन्नाथ मंदिर राम सप्ताह चौक पर होगासमापन


भाटापारा। भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा एक जुलाई को दोपहर 1:00 बजे शुरू होगी | नगर के प्रमुख चौक- चौराहे से भ्रमण के बाद इस यात्रा का समापन श्री जगन्नाथ मंदिर राम सप्ताह चौक पर होगा। रथ यात्रा आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं।

पुजारी जगदीश वैष्णव ने बताया आषाढ़ मास से पर्व और त्योहार की शुरुआत हो रही है। पहला धार्मिक आयोजन रथयात्रा ही है। इस अवसर पर जो रथयात्रा निकाली जाएगी वह राम सप्ताह चौक से शुरू होगी। गोविंद चौक, सदर बाजार, श्री महासती मंदिर , हटरी बाजार, रेलवे फाटक, गोविंद चौक, आजाद चौक होती हुई यात्रा मल गली पहुंचेगी। आगे यात्रा प्रमुख मार्गों से होती हुई नवधा रामायण चौक पहुंचेगी। यहां से वापसी के दौरान रथ पुराना गंज होती हुई पुनः राम सप्ताह चौक पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा।