अब लौटेगा थर्ड क्लास कर्मचारी का राज…! प्रथम श्रेणी डॉक्टरों की बढ़ी चिंता
चंद दिन पहले ही सीएचसी रतनपुर के लिए हकाले गए थे
वित्तीय अनियमितता सहित सेवा में लापरवाही के हैं कई आरोप
रुपए नहीं देने पर पोस्ट मार्टम के बाद सिलाई किए बिना ही सौंपा दी थी लाश
आडिटर ने की है लाखों रुपए वसूली करने की अनुशंसा
बिलासपुर। प्रभार के दौरान अनियमितता कर लाखों रुपए गोलमाल करने के आरोपी को डॉक्टर को बिलासपुर जिले का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अधिकारी बना दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि प्रथम श्रेणी राजपत्रित डाक्टरों के सिर अब फिर थर्ड क्लास कर्मचारी टांडव करेगा। अटैची के साथ बाबा के पंडों की विजय गाथा अब आगे बढ़ेगी।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन नवा रायपुर, अटल नगर, ने 24 जून आदेश जारी चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वारथ्य केन्द्र, रतनपुर में पदस्थ डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वारथ्य अधिकारी, जिला बिलासपुर का प्रभार सौंपा है। ये वही डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव है जिसने शासन को लाखों रुपए की वसूली करनी है। डॉ. श्रीवास्तव लंबे समय तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर और बाद में सामुदायिक स्वारथ्य केन्द्र, रतनपुर के प्रभारी चिकित्सक थे उस दौरान गंभीर वित्तीय अनियमितता करने और सेवा में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगे थे।
स्थानीय निधि संपरीक्षक अंकेक्षण 2006 से 2018-19 तक की हुई आडिट में लाखों रुपए की अनियमितता साबित होने पर राशि की वसूली कर जीवनदीप समिति में जमा कराने का आदेश भी जारी हुआ था। वहीं पोस्ट मार्टम करने के बाद रुपए नहीं देने पर शव के चिरे गए हिस्से की सिलाई किए बगैर लाश को परिजनों को सौंप देने और इलाज में लापरवाही करने से एक बच्चे की मौत जैसे गंभीर आरोप लगे थे।
मामला विधानसभा में उठाया गया था
पोस्ट मार्टम वाला मामला तो कांग्रेस के एक विधायक ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठाया था। अब उसी कांग्रेस के राज में शासन को चूना लगाने डाक्टर की ताजपोशी कर दी गई है । इस पूरे खेल में बाबा के पंडों और एक थर्ड क्लास कर्मचारी के साथ अटैची का बड़ा रोल होने की बात कही जा रही। वर्ना जिस डॉक्टर को चंद दिन पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य अधिकारी डॉक्टर महाजन ने अपने कार्यालय से लापरवाही बरतने पर प्रभार से हटा कर हकाल दिया गया था उस दागी डाक्टर को प्रभारी बना देना कई सवाल खड़े करता है…