अनियमित उपस्थिति वाले छात्रों की समस्याएं होंगी हल

भाटापारा। नए शिक्षा सत्र में नया बदलाव। नियमित स्कूल आने वाले छात्र को पुरस्कार मिलेगा। अनियमित उपस्थिति वाले छात्र की ,समस्या समझी जाकर दूर करने के प्रयास होंगे ताकि उपस्थिति नियमित बनी रहे। इस काम में शाला विकास समिति और पालक का साथ लिया जाएगा।

सोलह जून से शुरू हो रहा नवीन शिक्षा सत्र कई परिवर्तन लेकर आ रहा है। शाला परिवार के साथ छात्रों की नियमित उपस्थिति का लक्ष्य लेकर चल रहे स्कूल शिक्षा विभाग का मानना है कि महामारी के दौरान सर्वाधिक नुकसान शिक्षा के क्षेत्र को ही हुआ है। पठन-पाठन की स्थिति कमजोर देखकर इस सत्र में छात्रों की नियमित उपस्थिति पर खासा जोर है। इसमें सुधार आने के बाद ही शिक्षा का स्तर बढ़ाने में मदद मिलेगी।

मिलेगा ईनाम

शिक्षा विभाग ने पहली बार ऐसे छात्र को पुरस्कार दिए जाने का फैसला लिया है, जो नियमित स्कूल आएंगे। प्रतिमाह की उपस्थिति के आधार पर यह पुरस्कार दिया जाएगा। तर्क यह दिया जा रहा है कि नियमित उपस्थिति की वजह से कोरोना के दौरान हुए नुकसान की भरपाई की जा सकेगी। यह भी मानना है कि ऑनलाइन क्लास की वजह से पठन-पाठन की आदत में आए परिवर्तन को फिर से पटरी पर लाया जा सकेगा।

ऐसे छात्रों के लिए यह योजना

अनियमित स्कूल आने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने की जो योजना बनाई गई है, उसके अनुसार शाला विकास समिति के सदस्य संबंधित छात्र से समस्या पूछकर मौके पर निदान के उपाय बताएंगे कि नियमित स्कूल आने के क्या फायदे हैं और नही आने से उनको क्या नुकसान हो सकता हैं ? इस काम में छात्रों की भी मदद लिए जाने के आदेश जारी हो चुके हैं।

शिक्षकों के लिए यह आदेश

छात्रों की नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए जो उपाय शिक्षकों को सुझाए गए हैं उसके अनुसार अध्यापन का तरीका रोचक और व्यावहारिक रखना होगा। अध्यापन के तरीक़े में बदलाव के लिए जरुरी टिप्स भी दिए जा रहे है, जिसकी सहायता से छात्रों में अध्ययन की रूचि बढ़ाने में सहायता मिल सकेगी। बतातें चलें कि शिक्षकों की भी नियमित उपस्थिति पर नजर रखने के लिए जिला और खंड स्तरीय जांच दल का गठन किया जा रहा है।

कौशल विकास के लिए

पहली बार छात्रों को कौशल विकास की जानकारी दिए जाने की योजना बनाई गई है। इसके तहत समीप की किसी भी छोटी ईकाइयों में भ्रमण करवाया जाएगा ताकि वे ऐसे व्यवसाय से परिचित हो सकें। इसमें ऐसे कुशल कारीगर और व्यवसाय होंगे जिनकी जरूरत हर कदम पर होती है।

नियमित उपस्थिति वाले छात्रों को हर माह पुरस्कार दिया जाएगा।अनियमित स्कूल आने वाले छात्रों की समस्याएं जानने और दूर करने के लिए गाईड लाईन के अनुसार उपाय किए जाएंगे।

– के के यदु, खंड शिक्षा अधिकारी, भाटापारा