रतनपुर में सेटेलाइट ब्रांच शुरू
रतनपुर। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आनंद श्रवण कुमार ने कहा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों का जीवन बीमा कर बचत और निवेश को अंचल के घर घर तक बीमा को पहुंचाना है।
भारतीय जीवन बीमा निगम ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सुविधा देने रतनपुर में सेटेलाइट ब्रांच शुरू किया है। इसका शुभारंभ बिलासपुर के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक आनंद श्रवण कुमार, विपणन मंडल प्रबंधक सुधीर कन्नामवार, प्रबंधक सीएलआईए दिलीप सीठा ने किया। भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों का आत्मीय स्वागत बीमा सलाहकार शेख वली उल्लाह व बालमुकुंद पांडे ने किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा छोटे बड़े लोगों की पहली पसंद किसी भी प्रकार के निवेश करने के लिए भारतीय जीवन बीमा से उपयुक्त कुछ भी नहीं आज के भागम भाग जीवन में जहां जोखिम भरे जीवन के लिए बचत और निवेश के लिए स्वास्थ्य के लिए भारतीय जीवन बीमा से अच्छा कुछ भी नहीं है।
इस मौके पर बिलासपुर शाखा क्रमांक 2 के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सीएस आर्य, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनुज तिवारी रतनपुर शाखा प्रबंधक राजेश गौड़ विकास अधिकारी एस विजय कुमार सुनीत अस्थाना आकाश पांडे, अंचल के एजेंट बालमुकुंद पांडेय, शेख वली उल्लाह, मनोहर लाल सचदेव, शिवनारायण पटेल, नंदकुमार साहू, राम अवतार यादव, द्वारका पटेल, चेतन यादव, भूपेंद्र धीवर, प्रहलाद यादव, महेश्वर पांडे उपस्थित रहे.