कृषि महाविद्यालय में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस संपन्न
बिलासपुर। योग हमारी संस्कृति और जड़ों से जुड़ा हुआ है। योग दिवस का महत्व यही है कि योगाभ्यास के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए। उक्त बातें डॉ. आर के एस तिवारी ने कही। वे आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
“मानवता के लिए योग” थीम के साथ आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर टीसीबी कॉलेज ऑफ एग्री एंड रिसर्च स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ आर के एस तिवारी ने कहा स्वस्थ और खुशहाल रहने के लिए योग अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। कमजोर शारीरिक गतिविधियों की वजह से बिगड़ते स्वास्थ्य को योग, प्राणायाम और योगासन के अभ्यास से फिर से सुधारा जा सकता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग पीठ के योग प्रशिक्षक डॉ के के श्रीवास्तव, निशेष वर्मा, रमाकांत साहू, हर्षलता यादव, पूर्णिमा यादव की भी उपस्थिति रही। आयोजन की कड़ी में योग प्रशिक्षक डॉ श्रीवास्तव ने योगाभ्यास करवाया।
आयोजन में डॉ आर के शुक्ला, डॉ टी डी पांडे, डॉ एस के वर्मा, एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी, वैज्ञानिक अजीत विलियम्स, अर्चना केरकेट्टा, डॉ डी जे शर्मा, डॉ दिनेश पांडे, डॉ युष्मा साव, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रोशन परिहार, आशुतोष दुबे, रेखराज साहू, संगीता सिंह, ध्वजाराम कश्यप और अमजद खान का योगदान रहा।