रतनपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 16 जून से स्कूल में पढ़ाई व प्रवेश प्रारंभ करने की तैयारी के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा में शाला प्रबंधन विकास समिति एवं मध्यान्ह भोजन स्व-सहायता समूह की बैठक हुई।
बैठक में शाला प्रवेश उत्सव एवं शत-प्रतिशत बच्चों का शाला में प्रवेश व ठहराव सुनिश्चित कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया है।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वरी, मध्यान्ह भोजन स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष अनिता बिरको, प्रधान पाठक शिवकुमार छत्रवाणी,शिक्षक राजेन्द्र कुमार गंधर्व, हरीश जायसवाल,सदस्य रमेश साहु, करूणा शयामले, सरजू बाई (पंच), सुनीता बिरको आदि उपस्थिति रहे ।