संजय तरुण पुष्कर प्रबंधन ने शुल्क में ढाई गुना बढ़ोतरी

छात्र संघ ने जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। कोरोना काल से बंद स्वीमिंग पूल 2 साल बाद फिर से गुलजार हुआ, वहीं नगर निगम ने इसका शुल्क 40 से  बढ़ाकर सौ रुपए कर दिया।  ढाई गुना हुई बढ़ोतरी पर नाराजगी जताते छात्र संघ ने इसे वापस लेने  निगमायुक्त के नाम प्रबंधक संजय तरण पुष्कर स्विमिग पूल म प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

शहर के लोगों को बेहतर तैरने का प्रशिक्षण मिल सके इसके लिए संजय तरुण पुष्कर शुरू किया गया था, वहीं अब इसकी पहुंच गरीब लोगों के पहुंच से दूर हो गई है. विशेष सक्षम वर्गों को ही सुविधा देने ढाई गुना फीस बढ़ा कर आम जनता को इससे वंचित किया जा रहा है। इसे लेकर छात्र संघ ने नाराजगी जाहिर की है. विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिद तिवारी, राहुल तिवारी, रवि सोनी, सूरज सिह, मोहित मिश्रा, विक्की मिश्रा, शुभम पाठक, जयप्रकाश श्रीवास, अभिषेक बर्मन, दीपक नेताम, सूर्या शर्मा, कुणाल मिश्रा, अखिल शर्मा, गौरव मिश्रा, संजय निर्मलकर, आशुतोष, प्रशांत यादव, विशाल, शुभम, नीरज यादव आदि ने संजय तरुण पुष्कर प्रबंधक से मिलकर शुल्क कम करने का आग्रह किया। मांग पूरी ना होने पर स्विमिंग पूल प्रबंधन का घेराव कर आयुक्त कार्यालय में चरणबद्ध प्रदर्शन की बात कही है. लोगों ने बताया पहले 40 रुपए शुल्क लिया जाता था जिसे बढाकर 100 रुपए लिया जा रहा है. जिससे आम नागरिकों को स्वीमिंग पुल में तैराकी करने के लिए अधिक भार पड़ रहा है।

एंट्री के साथ कॉस्टयूम का शुल्क भी ले रहे

छात्रों ने बताया ने बताया 100 रुपए एंट्री शुल्क लेने के साथ ही कॉस्टयूम का शुल्क भी अलग से लिया जा रहा. भविष्य में और वृद्धि ना हो इसको भी ध्यान में रखे जाने के लिए की मांगे भी साथ रखी।