प्रतिबंध के बाद भी हो रहा था संचालन
बिलासपुर। वेयर हाउस रोड स्थित हेल्थ केयर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। अस्पताल को नर्सिंग होम एक्ट के मापदंड के अनुरूप नहीं मिलने पर प्रबंधन को अस्पताल बंद करने का निर्देश दिया गया था, स्वास्थ्य विभाग को इलाज न करने की गलत जानकारी देकर इलाज कर रहे थे गुरुवार को टीम ने अस्पताल के इन्फेक्शन के बाद अस्पताल जो सील कर दिया है।
बीते 25 मई को अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। जिसमे भवन अस्पताल के अनुरूप नहीं पाया गया था। साथ ही जिन डॉक्टरों का नाम लिखा हुआ था, वे भी अस्पताल में काम करते हुए नहीं पाए गए। ऐसे में इस अस्पताल में भी उपचार के नाम पर मरीजों के जान से खिलवाड़ करना माना गया। ऐसे में टीम ने निर्देशित किया कि जब तक नर्सिंग होम एक्ट के तहत मापदंड पूरा नहीं किया जाता हैं तब तक किसी की भी इलाज करने की अनुमति नहीं रहेगी। वही इसके बाद दो जून को अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र के माध्यम से जानकारी दी कि अस्पताल में किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया जा रहा है। जांच में जानकारी गलत निकली. अस्पताल प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग को धोखे में रखकर इलाज कर रहा था, इसकी सूचना मिलने पर गुरुवार को सीएमएचओ डॉक्टर प्रमोद महाजन के नेतृत्व में नर्सिंग होम की टीम मौके पर पहुची । जहां एक महिला मरीज भर्ती मिली। तीन मरीजों का जांच के लिए ब्लड निकाला जा रहा था। ऐसे में इसे बड़ी खामियां मानते हुए तत्काल अस्पताल को सील कर दिया गया है।
सूची में थी डॉक्टरों की लंबी सूची
अस्पताल में डॉक्टर की लंबी लिस्ट तैयार की गई थी। जिसमें एमडी, एमएस जैसे बड़ी डिग्री वाले डॉक्टरों के नाम लिखा हुआ मिला। इनके बारे में पता किया गया तो कोई भी डॉक्टरो नहीं मिला। बोर्ड में उल्लेखित डॉक्टरों का अस्पताल से कोई लेना देना नहीं है।