बिगड़ा ट्रांसफार्मर बना रहा था

परिजनों ने लगाया करंट लगने से मौत होने का आरोप

बिलासपुर।  बिगड़े ट्रांसफार्मर  को खंभे पर चढ़कर सुधार रहे बिजली कर्मचारी की गिरने से मौत हो गई। मृत कर्मी के परिजनों ने करंट लगने के बाद गिरने से मौत होने का आरोप लगाया है, वहीं अफसरों का कहना है कि मरम्मत के दौरान बिजली सप्लाई बंद थी ट्रांसफार्मर से गिरने पर सिर में चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। सुरक्षा उपकरणों के बिना काम लेने के कारण ठेका कर्मी की मौत हो गई।  इसे लेकर परिजनों में गहरा रोष है
कुदुदण्ड मिलन चौक के पास शनिवार की दोपहर बिजली विभाग के 7 ठेका कर्मी ट्रांसफार्मर मरम्मत का काम कर रहें थे। इसी दौरान कोटा ब्लॉक के ग्राम नेवरा निवासी फिरतू भारते पिता चैतलाल भारते 31 वर्ष अचानक ट्रांसफार्मर से गिर गया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोंट आई, सिर से खून निकलते देख उसके साथी आनन-फानन में उसे लेकर सिम्स पहुंचे. जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद फिरतू को मृत घोषित कर दिया। मृत कर्मी के साथियों ने बताया ट्रांसफार्मर मरम्मत के दौरान फिरतू अचानक चिखते हुए नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोंट आई, उसे लेकर सिम्स पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि करंट लगने के बाद वह नीचे गिरा जिससे उसके सिर पर गंभीर चोंट आई. उन्होंने कान में करंट के निशान होने की भी बात कही है । इसी वजह से उसकी मौत हुई है। घटना पर सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर  सिम्स में शव का पोस्टमार्टम कराया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया

मिलेगा 4 लाख रुपए मुआवजा, होगा उच्च स्तरीय जांच

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बिलासपुर के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने कहा मरम्मत के दौरान लापरवाही तो हुई। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच भी होगी। इसके अलावा प्रावधान के तहत 4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. मरम्मत कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा संबंधित संसाधनों के साथ काम करने के भी निर्देश दिए गए है।