अलर्ट स्वास्थ्य अमला पहुंचा प्रभावित गाँव देवकिरारी
तीन गंभीर बच्चों का शहर के निजी अस्पताल में उचार जारी
बिलासपुर। चुपचुप और चांट खाने से बीमार ग्रामीणों की तादाद बढ़कर 4० से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य स्वास्थ्य अमला मंगलवार को प्रभावित गाँव देवकिरारी पहुंचा.
कथित गुपचुप खाने से एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत होने के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट होकर प्रभावित बीमार ग्रामीणों को बेहतर उपचार मुहैया कराने में जुटा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्राम देवकिरारी पहुंचा, जहां डोर-टू-डोर सर्वें कर 15 नए बीमारी लोगों की जानकारी जुटाई. इनको उल्टी दस्त के साथ बुखार और सिरदर्द की शिकायत थी। डाक्टरों ने सभी मरीजों की जांच कर दवाइयां दी. दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि कथित गुपचुप खाने से बीमार 11 वर्षीय साक्षी कोसले के साथ 3 बीमार बच्चों का इलाज स्टार हास्पिटल में चल रहा है। देवकिरारी में उल्टी दस्त के साथ बुखार के 40 मरीज मिल चुके है, इसमें से 19 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हा में भर्ती कराया गया है, वहीं 3 का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है, कुछ मरीजों को दवाइंया देकर कर स्वास्थ्य विभाग निगरानी में गाँव में ही कैंप लगाकर इलाज किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ. महाजन ने प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा
सीएमएचओ प्रमोद महाजन ने बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया, वहीं एसडीएम बिल्हा अमित गुप्ता और जनप्रतिनिधि भी मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचें। डॉक्टर महाजन मृतका के घर भी गए, जहां जानकारी मिली कि मृतक के परिजन बिलासपुर के अस्पताल में ही हैं । डॉ. महाजन ने मरीजों के स्टूल सैंपल परीक्षण के लिए सिम्स भेजने के निर्देश बीएमओ शुभा गढ़ेवाल को दिया। वहीं देवकिरारी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में शिविर लगाकर मरीजों का जांच किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. महाजन ने लोगों को पानी उबाल कर पीने तथा स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी।
पानी की होगी जांच, जमा किये गए सैम्पल
फूड प्वाइजीनिंग के दर्जनों मरीज मिलने पर हेल्थ कैंप के साथ देवकिरारी के 4 स्थानों से पानी का सैंपल भी लिया गया। मितानिन हेमा बंजारे के घर के सामने का पेयजल स्त्रोत, सतनामी मोहल्ला जहां मृतका का घर है के बोर का पानी, हैंडपंप जहां से लोग दाल पकाने के लिए पानी लेते है व तालाब जहां लोग नहाते हैं , के साथ पत्थरखान में गुपचुप बनाने वाले के घर के पीने के पानी के स्त्रोत का सैंपल लिया गया है। सभी जल नमूने को स्टेराईल वाटर कंटेनर में वाटर क्वालिफॉर्म टेस्ट के लिए सिम्स भेजा गया है।