बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर का आयोजन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के किसान उत्पादक संगठनों, कृषकों द्वारा उत्पादित कृषि व जनजातीय उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण, भारत सरकार (एपीडा) व बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर (छ.ग.) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 10 जून को “कृषि तथा जनजातीय उत्पादों के किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) एवं कृषकों” हेतु एक दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से कृषि महाविद्यालय सभागार में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कृषि, योजना और ग्रामीण विकास सलाहकार होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आनंद मिश्रा सदस्य प्रबंध मंडल, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर; डॉ. आर.के.एस. तिवारी, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर, समिधा गुप्ता डीजीएम, एपीडा नई दिल्ली, प्रशांत वाघमारे एजीएम एवं प्रभारी एपीडा भोपाल, श्रीकांत गोवर्धन, प्रगतिशील कृषक, राघवेंद्र सिंह चंदेल उपस्थित रहेंगे।