डीन डॉ. के.के सहारे ने किया सिम्स का निरीक्षण
मरीजों को निजी अस्पताल भेजे जाने पर दी निलंबन की चेतावनी
बिलासपुर। सोनोग्राफी मशीन में छेड़छाड़ कर मरीजों को बाहर निजी संस्थानों में जांच कराने के लिए मजबूर किया जा रहा था। डीन डॉ. के.के सहारे जांच के बाद मशीन में छेड़छाड़ होने की पुष्टि की. उन्होंने रेडीयोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. अर्चना सिंह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मरीजों को भगाने व निजी अस्पताल में भेजे जाने की शिकायत मिलने पर आरोपी कर्मी के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स में मरीजों से दूर्व्यवहार, समय पर जांच नहीं होने, निजी अस्पताल में रेफर किए जाने के साथ रेडियोलॉजी विभाग में मरीजों की समय पर जांच नहीं होने की शिकायत पर डीन डॉ. के.के सहारे ने मंगलवार की सुबह सिम्स का निरीक्षण किया। डॉक्टर सहारे ने आपातकालीन सेवाओं का अवलोकन कर ओपीडी में आए गंभीर मरीजों को भर्ती कर उपचार शुरु करने की हिदायत दी। उन्होंने मरीज को भगाने व निजी अस्पताल में भेजे जाने की शिकायत मिलने पर आरोपी कर्मी के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई करने की चेतावनी दी। डीन डॉ. सहारे ने वार्डों का निरीक्षण कर सर्जरी, मेडीसिन, टीबी और कैन्सर के मरीजों से चर्चा कर इलाज और अस्पातल में मिल रहें खाने की जानकारी ली। का निरीक्षण के दौरान रेडीयोलॉजी विभाग में डॉक्टर नदारद मिले इस पर डीन ने अधीक्षक डॉ. नीरज शेण्डे को नदारद डॉक्टर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
डीन डॉ. सहारे ने सोनोग्राफी मशीन की जांच की इसमें छेड़छाड़ किए जाने की पुष्टि हुई है। इसके लिए रेडीयोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. अर्चना सिंह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए. एचओडी छुट्टी पर थीं. डीन डॉ. सहारे ने अधीक्षक से कहा सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुंचा कर गरीब मरीजों के इलाज में बाधा पहुंचाना गंभीर अपराध है। पूर्व में भी एचओडी डॉ. अर्चना सिंह की शिकायत उच्च अधिकारियों से हुई है जिसकी जांच भी चल रही है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कैंसर विभागध्यक्ष डॉ. चंद्रहास ध्रुव भी मौजूद रहें।
बरसात से पहले दुरुस्त करें पानी निकासी के मार्ग
डीन डॉ. सहारे ने अस्पताल के रखरखाव शाखा को बरसात के पहले पानी की निकासी के मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश दिए किए जाए। बारिश के दिनों में किसी भी प्रकार की समस्या न आए इसके लिए अभी से काम करना होगा। उन्होंने सिम्स के सभी सीवर लाईन और नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए है।
शिकायतें मिलने पर निरीक्षण किया गया। हर विभाग का अब प्रतिदिन निरीक्षण किया जाएगा। मरीजों को सरकार की मंशा के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सिम्स प्रशासन कटिबद्ध है।
डॉ. के.के. सहारे डीन सिम्स बिलासपुर।