सिविल सर्जन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे गरीब मरीज

सीएमएचओ के औचक निरीक्षण में कई खामियां उजागर

बिलासपुर। ऑपरेशन बंद, 210 बिस्तर वाले के जिला अस्पताल में सिर्फ 96 मरीज भर्ती, 114 बिस्तर मिले खाली, इसके बाद भी लापरवाह डॉक्टर सिम्स व निजी अस्पतालों के लिए मरीजों को रेफर कर रहे। इस पर नाराजगी जताते हुए सीएमएचओ डॉ महाजन अव्यवस्था को तत्काल ठीक करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिया।

जिला अस्पताल से मरीजों को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर सिम्स व अन्य निजी चिकित्सा संस्थानों में रेफर करने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इस पर संज्ञान लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। वार्डों में जाकर उन्होंने मरीजों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल के भर्ती रजिस्टर देखने पर पता चला कि 210 बिस्तर के जिला अस्पताल में 96 मरीजों को ही भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के 114 बिस्तर खाली मिले। इतनी संख्या में बिस्तरों के खाली होने के बावजूद जिला अस्पताल से मरीजों को रेफर करने की शिकायतें मिल रही थी। निरीक्षण के दौरान मेजर ऑपरेशन थिएटर अव्यवस्थित मिला। जिसकी वजह से विशेषज्ञ डाक्टर होने के बाद भी अस्पताल में शल्य चिकित्सा नहीं हो पा रही है। इसके अलावा यहां की बिजली सप्लाई की व्यवस्था भी खराब मिली। जिला चिकित्सालय से लगे मातृ-शिशु अस्पताल में कुछ मरीजों को शल्य चिकित्सा ऑपरेशन किया जा रहा है। जिला अस्पताल में अव्यवस्था होने पर सीएमएचओ डॉ. महाजन ने डाक्टरों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा मरीजों को रेफर करना बंद करें, बेवजह किसी मरीज को रेफर करने की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मेजर आपरेशन थिएटर की तत्काल मरम्मत कराकर शुरू कराने के निर्देश दिए।

रिकॉर्ड में मिले मरीज रेफर के 17 मामले

सीएमएचओ महाजन ने रजिस्टर की जांच की तो जिला अस्पताल से पिछले एक सप्ताह में 17 मरीजों को इलाज के लिए सिम्स व दूसरे अस्पतालों में रेफर किए जाने का खुलासा हुआ। कुछ लोगों ने जिला अस्पताल से मरीजों के अचानक गायब होने की भी शिकायत की। एम्बुलेंस से निजी अस्पतालों में मरीजों को भेजे जाने की बात भी कही गई। इस पर सीएमएचओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

दो साल पहले सप्लाई हुआ ऑपरेशन टेबल गायब

सीएमएचओ डॉ. महाजन ने ऑपरेशन थिएटर का भी निरीक्षण किया। जहां दशकों पुरानी ऑपरेशन टेबल मिला। जहाँ व्याप्त अव्यवस्था की वजह से शल्यक्रिया नहीं हो पा रही है. अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल गुप्ता को व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए। गौरतलब हो कि 2 साल पहले जिला अस्पताल में नई आपरेशन टेबल की सप्लाई की गई थी। यह टेबल अभी कहां है किसी की जानकारी किसी के पास नहीं है। 

बेवजह मरीजों को सिम्स रेफर नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है। मेजर ओटी की मरम्मत करने के लिए कहा गया है। मरीजों का बेहतर उपचार पहली प्राथमिकता है।

डॉ. प्रमोद महाजन, सीएमएचओ बिलासपुर।