नर्सिंग होम एक्ट के प्रभार से हटाए गए
रतनपुर सीएचसी के लिए रिलीव
बिलासपुर। स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग होम एक्ट के नियमों का ठीक से जांच न कर मिले शिकायतों के निराकरण में भी देरी हो रही थी साथ ही प्रभारी अधिकारी के उपर लापरवाही का भी लगातार आरोप लग रहा था। ऐसे में अब सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने नर्सिंग होम एक्ट के प्रभार से डॉ. अनिल श्रीवास्तव को हटा दिया और इसकी कमान खूद सम्हाल ली है। इसके अलावा डॉ. महाजन ने पीएनडीटी का भी प्रभार खूद रख लिया है। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यलय से डॉ. अनिल श्रीवस्तव को रिलिव करते हुए उनके पुराने प्रभार रतनपुर के लिए रिलिव कर दिया है। लेकिन डॉ. श्रीवास्तव अब तक रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में ज्वाइन नहीं किए है। वो अभी भी सीएमएचओ कार्यलय में भी जमें हुए है। दरसल पिछले कुछ दिनों से नर्सिंग होम विभाग में अस्पतालों की शिकायत लगातार आ रही थी मरीज आए दिन अपनी शिकायत और समस्या लेकर अफसरों के पास पहंुच रहें थ्ो। सीएमएचओ के आदेश के बाद भी शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा था। न ही निरीक्षण कर जांच की जा रही थी ऐसे में सीएमएचओं डॉ. महाजन ने खुद ही शिकायत मिल रहें पैथोलॉब और निजी अस्पतालों में छापामार कार्रवाई की उन्हें नोटिस थमाने के साथ ही उनपर जुर्माना लगाया और व्यवस्था दुरूस्त करने की हिदायत दी नर्सिंग होम एक्ट प्रभारी को शिकायत मिलने वाले अस्पातलों की जांच के आदेश दिए लेकिन इसपर कोताहि बरती जा रही थी जिसके बाद सीएमएचओ डॉ. महाजन ने प्रभारी डॉ. अनिल श्रीवस्तव को हटाकर प्रभार सम्हाल लिया और उन्हें कार्यलय से रिलिव कर दिया गया है।
नर्सिंग होम एक्ट के लिए बनेगी नई टीम
निजी अस्पतालों में नर्सिंग होम एक्ट का पालन सुनिश्चित कराने के लिए टीम का गठन किया गया है. टीम के द्वारा भयादोहन कर उगाही किए जाने की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अधिकारी को मिल रही थी। वहीं शिकायतों का समय पर निराकरण भी नहीं किया जा रहा था। टीम पर कई गंभीर आरोप भी लगे है। निजी अस्पताल के संचालकों के साथ सांठ-गांठ का भी आरोप लगे है। ऐसे नर्सिंग होम एक्ट के लिए नई जांच टीम के गठन की संभावना जताई गई है।