अब भी रद्द है 36 ट्रेनें, मुसाफिरों की दिक्कतों से बेपरवाह रेलवे प्रशासन
बिलासपुर। रेलवे बोर्ड ने एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट बहाल करने का आदेश दिया है। इसके बाद भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के अफसरों ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट को बहाल नहीं किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए चलने वाली 36 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रद्द ट्रेनों को शुरू करने की मांग करने पर यात्रियों को राहत देने का दावा कर केवल छह एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट बहाल करने का फैसला लिया है।
रेलवे ने कोरोना काल के दौरान ट्रेनों को बंद कर दिया था। बाद में जब ट्रेनों को स्पेशल बनाकर शुरू किया गया, तब जनरल टिकट की सुविधा बंद कर दी गई। इसके चलते यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल बोगियों में भी यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन कराना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। वहीं रेलवे के अफसरों को छत्तीसगढ़ के यात्रियों को होने वाली असुविधा से सरोकार नहीं है। मालगाड़ी और कोयला परिवहन करने के नाम पर दो महीने पहले 40 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया। वहीं अब फिर से 36 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इससे भीषण गर्मी में सफर करने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई है। रेलवे बोर्ड ने बीते फरवरी में माह में एक्सप्रेस ट्रेनों में कोरोना काल से बंद की गई जनरल टिकट की सुविधा को फिर से बहाल करने का आदेश दिया है। इस पर अफसरों ने तकनीकी खामियों का हवाला देकर एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा अब तक शुरू नहीं की है। इसके चलते एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन कराना पड़ रहा है। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। जबकि, दूसरे जोन के एक्सप्रेस ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है।
इन गाड़ियों में जनरल टिकट की सुविधा
मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में बंद जनरल टिकट की सुविधा को बहाल करने का आदेश जारी किया गया है। अभी सिर्फ छह ट्रेनें जिनमें दुर्ग -छपरा -दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग – निजामुद्दीन -दुर्ग संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, दुर्ग राजेंद्रनगर – दुर्ग एक्सप्रेस और दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस में 1 जून से रेल यात्रियों को जनरल टिकट की सुविधा देने का आदेश जारी किया है। इसी तरह दुर्ग – भोपाल – दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस और जम्मूतवी एक्सप्रेस में 14 जून से जनरल टिकट की सुविधा बहाल करने का फैसला लिया है।
बिलासपुर जोन से गुजरने वाली 87 ट्रेन अब तक बंद
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से होकर 343 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनें चलती है। कोरोना काल के दौरान इन सभी गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था। बाद में कुछ गाड़ियों को स्पेशल नाम देकर शुरू किया गया। कोरोना का संक्रमण खत्म हुआ, तब ज्यादातर ट्रेनों को बहाल कर दिया गया। इसके बाद भी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 87 ट्रेनों को अब तक शुरू नहीं किया गया है। वहीं, पिछले तीन माह से कोयला परिवहन के नाम से 40 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 36 से अधिक गाड़ियां जून तक कैंसिल हैं। रेलवे की ओर से 200 से अधिक मेल व एक्सप्रेस गाड़ियां चल रही है, जिसमें रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद भी अब तक जनरल टिकट की सुविधा नहीं दी जा रही है।