बिलासपुर। जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफ़ेयर सोसायटी ने थैलेसीमिया बीमारी से जूझ रहे बच्चों को ब्लड उपल्बध हो सकें इस लिए रविवार को सिंधी कॉलोनी के सिंधी पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन लगाया जहां 252 युवओं ने पहंुचकर रक्तदान किया। शिविर में मिले ब्लड का उपयोग संस्था जरूरतमंद मरीजों के साथ ही थेलेसिनिया बीमारी से जूझ रहें बच्चों के लिए करेगी। इस दौरान रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाताओं को संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र के साथ ही यातायात सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट प्रदान किया।
जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के संस्थापन संजय मतलानी ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से शहर के सभी ब्लड बैंक सूखे होने की कगार पर आ चुके हैं , जिसकी वजह से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के अलावा शहर के सभी अस्पतालों में भर्ती मरीज़ , बाहर से आकर बिलासपुर मे इलाज करवा रहे अजनबी और शहर में बिना जान पहचान के मरीज़ , गर्भवती महिलाएं , एक्सीडेंट की वजह से अस्पतालों में भर्ती मरीज़ भी ब्लड ना मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को हर महीने 15० से ज़्यादा यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है। इस समस्या से उबरने के लिए निरंतर रक्तदान शिविरों के आयोजन और रक्तदान जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता है। इसके लिए सिंधी पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां युवाओं ने बढ़चढ़कर 252 यूनिट रक्त का दान किया है।

मेयर और विधायक ने किया रक्तदान के लिए युवाओं को किया प्रेरित
जज्बा के साथ ही एक्वा लाइफ, सिंधी सामाज, गुजराती सामाज और जिला औषधी विक्रेता संघ और बिलासा ब्लड बैंक ने भी इस शिविर में अपना योगदान दिया। इस दौरान महापौर रामशरण यादव और सभापति श्ोख नजीरूद्दीन भी यहां पहंुचे और रक्तदान कर रहें युवाओं को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा विधायक श्ौलेष पांडे भी यहां पहंुचे उन्होने भी रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। शिविर में पहंुचे हुए अतिथियों ने युवाओं को जागरूक किया साथ ही उन्हें प्रमाण-पत्र के साथ ही सभी युवाओं को हेलमेट प्रदान कर उन्हें सुरक्षित गाड़ी चलाने के लिए भी प्रेरित किया गया।
