व्यवस्थित कामकाज के लिए अभिकर्ता संघ का फैसला
भाटापारा। रविवार की शाम तक महामाया धान की अनलोडिंग नहीं होगी। रबी फसल की हो रही बंपर आवक के बाद, व्यवस्था बहाली के लिए उठाए जा रहे इस कदम से मंडी प्रांगण की सफाई हो सकेगी, तो आवक और यातायात जाम जैसी समस्या दूर की जा सकेगी।
रबी फसल में महामाया धान की बंपर आवक के बाद, जहां लंबा जाम लग रहा है, वहीं प्रांगण में भी व्यवस्था बनाने में बेतरह कठिनाइयां आ रहीं हैं। किसानों को जगह के लिए पूरा दिन इंतजार करना पड़ रहा है। देर शाम या रात में प्रवेश तो मिल रहा है लेकिन जगह की कमी बदस्तूर बनी हुई है। याने कम से कम 2 दिन का समय उपज बेचने में लग रहा है। इसलिए रबी फसल की आवक नियंत्रित करने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया जा रहा है।
लिया यह फैसला
कृषि उपज मंडी अभिकर्ता संघ के फैसले के मुताबिक शुक्रवार रात से रविवार शाम तक महामाया धान की अनलोडिंग नहीं की जा सकेगी। संघ ने अपने सभी सदस्यों को सूचना भेजते हुए आग्रह किया है कि अपने सभी कृषकों को इसकी जानकारी दें ताकि इस अवधि में महामाया की आवक रोकी जा सके। फैसले की जानकारी मंडी प्रशासन को भी दी जा चुकी है।
इसलिए निर्णय
बंपर आवक से सड़क से लेकर मंडी प्रांगण तक हर जगह व्यवस्था पटरी से उतर रही है। साथ ही मंडी प्रशासन को प्रांगण की साफ-सफाई करवाने में भी दिक्कत हो रही है। इसका परिणाम गुणवत्ता खराब होने जैसी जानकारियों के रूप में सामने आ रहा है। फैसले के बाद दलहन-तिलहन और बारीक व मोटा धान की जगह की सफाई की जा सकेगी। इससे मिलर्स की समस्या दूर होगी।
इसके लिए भी योजना
मुख्य मार्ग से लेकर मंडी प्रांगण तक आ रही दिक्कत को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जरूरी योजना पर काम चालू हो चुका है। इसमें प्रशासन से मिले सुझाव के अनुसार प्रवेश और निकास मार्ग की मार्किंग व बैरिकेटिंग जैसे उपाय पर फोकस किए जाने के प्रयास हैं।
शुक्रवार रात से रविवार शाम तक महामाया धान की उतराई रोकी जा रही है। जरूरी व्यवस्था बहाली के लिए इस फैसले की जानकारी सदस्यों और मंडी प्रशासन को दी जा चुकी है।
राजेश तिवारी, अध्यक्ष, मंडी अभिकर्ता संघ, भाटापारा