46 लीटर देसी के साथ कार जब्त

सिमगा थाना क्षेत्र का मामला

सिमगा । 46 लीटर देसी मसाला व प्लेन शराब का अवैध परिवहन करते को कोचिया गिरफ्तार कर कार के साथ शराब को जब्त किया गया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिमगा उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे की टीम ने ग्राम खैरघट के संजय घृतलहरे को कार में शराब का अवैध परिवहन करते पकड़ा। जंक्शन ढाबा के पास नाकाबंदी कर कार क्रमांक सी जी 04 एल वी 8913 को रोक कर चेक किया गया। कार में 240 पाव देसी मसाला शराब व 18 पाव देसी प्लेन जुमला 46.44 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया ।  आरोपी संजय घृतलहरे पिता कुंवर लाल गिलहरी 36 वर्ष ग्राम खेरघट थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार के कब्जे से शराब व परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(2 )आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेजा गया।  कार्रवाई में प्रधान आरक्षक मनोज कंवर, राम नारायण वर्मा, आरक्षक अजय साहू, धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र निषाद, हेमंत राजपूत , युगल ध्रुव , शिवा चतुर्वेदी, याद नाथ नेताम , सुरेश गुप्ता का सहयोग रहा।