जिले की राजनीति हालात पर की चर्चा

कवर्धा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी से राजधानी रायपुर में मुमताज अहमद पूर्व सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा ने सौजन्य मुलाकात की।

गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व सचिव जिला कांग्रेस कवर्धा मुमताज अहमद ( बाबा ) ने राजधानी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र की राजनितिक विषयों पर चर्चा कर क्षेत्र की वर्तमान राजनीतिक स्थितियों व कांग्रेस संगठन के बारे में अवगत कराया। प्रभारी पी.एल.पुनिया व मंत्री शडहरिया ने वरिष्ठ कांग्रेसी मुमताज अहमद की बात को गम्भीरता से सुना।