रायपुर । सुकमा जिले में सीआरपीएफ के चार जवानों की मौत अपने ही साथी द्वारा की गई गोलीबारी में हो गई। वही तीन जवान घायल हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है।
नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के मराईगुड़ा थाना के लिंगमपल्ली स्थित सीआरपीएफ की 50 वीं बटालियनके बेस कैप के आरोपी जवान रितेश रंजन का अपने साथियों के साथ विवाद हुआ था। सोमवार को तड़के तीन बजे आरोपी जवान ने अपने सो रहे साथियों पर स्वचलित हथियार से गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में दो जवान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में मृत जवानों के नाम धनजी, राजीव मंडल, राजमणि कुमार यादव, व धर्मेंद्र कुमार बताए गए हैं ।
तीन जवान धनंजय कुमार सिंह, धर्मात्मा कुमार व मलय रंजन महाराणा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तेलंगाना राज्य के भद्राचलम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जवानों के बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाए जाने की खबर है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोलीबारी का आरोपी जवान रितेश रंजन तनाव में था। उसका अपने साथियों के साथ दो दिन पहले विवाद हुआ था। आरोपी जवान का आरोप है कि उसके साथ हमेशा टोकाटाकी कर उसे चिढ़ाते रहते थे।