दोनो इकाइयों में 1-1 नामांकन पत्र आने से निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष
बिलासपुर। बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज पंजीयन क्रमांक 37 38 अंतर्गत तखतपुर मुंगेली परीक्षेत्र के ग्राम इकाई उसलापुर एवं तिफरा बिलासपुर में विधिवत चुनाव निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह जी एवं कैलाश सिंह ठाकुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ क्योंकि दोनों जगह 1-1 नाम ही आया था इसलिए निर्विरोध उसलापुर इकाई से राहुल सिंह ठाकुर और तिफरा इकाई से तेजेश्वर सिंह को निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया और निर्विरोध इकाई अध्यक्ष बनने पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष सिंह राजपूत के द्वारा दोनों इकाई अध्यक्ष का स्वागत कर समाज में अच्छे से कार्य करने हेतु बधाई दिया गया एवं उसलापुर पूर्व इकाई अध्यक्ष केदार सिंह ठाकुर के द्वारा आय व्यय के साथ रजिस्टर नवनियुक्त अध्यक्ष को सौंपा गया।