बिलासपुर। बार कौंसिल आफ इंडिया के निर्देशानुसार व विश्वविद्यालय द्बारा संचालित पाठ्यक्रम के अनुरूप कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय में विधि-भाग-तीन द्बितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने ई अशोकराव मूट कोर्ट हाल में मूटकोर्ट का मंचन किया, जो प्रायोगिक कार्य का एक भाग है। मूटकोर्ट के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी संबंधी अपराध) के अंतर्गत पूर्व निर्णित एक मामले को लिया गया, जिसमें र‘ा यादव, अभियोजन पक्ष अधिवक्ता आशुतोष शुक्ल, सह अभियोजन सीमा साहू, बचाव पक्ष अधिवक्ता मनीष भारद्बाज, सूरज कुमार लहरे ने आरोपी, रवि कौशिक, हर्षिता जायसवाल, सरस्वती बजारे, दुलेश पटेल, हेमन्त साहू, उज्जवल यादव ने विभिन्न भूमिका का निर्वहन किया। छात्र-छात्राओं ने चोरी के एक पूर्व निर्धारित केस का कृत्रिम न्यायालय में मंचन किया, ताकि सभी वास्तविक न्यायालय की प्रक्रिया से अवगत हो सकें। साथ ही इस मंचन के जरिए कोर्ट में वास्तविक कार्यवाही कैसे होती है? को प्रैक्टिकल तौर पर समझा गया। मूटकोर्ट मंचन का निर्देशन महाविद्यालय के प्राध्यापक सुरेन्द्र देवांगन, स्वाति विनय श्रीवास्तव व रमेश पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. सतीश तिवारी, प्राध्यापक आराधना गुप्ता, सुधीर सिह, सोनाली पोद्दार, हंसा तिवारी, दीपक दिवाकर ने सहयोग किया।