सुधाकर तंबोली की ख़ास रिपोर्ट
रतनपुर नगर पालिका परिषद के गठन के बाद पहली बार अध्यक्ष का पद जनरल यानि सामान्य हो गया है। खासों-आम कोई भी गणतंत्र में आस्थावान अपनी पसंद की छाप पर मुहर लगवा सकता है। इसके लिए करीब इक्कीस हजारिये बालिग लोगों की जमानत शहर में चिन्हांकित किए गए हैं। पद जनरल है तो लोगों की बांछे भी खिल गई है। उत्साहित कारकुन मोहल्ले की चार दिवारी से निकल शहर के आसमान पर पंख फड़फड़ा रहे हैं। शोर कांग्रेस-भाजपा के घरों में बर्तनों के टकराने की है। नए चौक-चौराहे गुलजार है तो पुराने मठाधीशों के आशियाने में मायूसी पसर गई है। हर तरफ कानाफूसी…! दोनों तरफ यानी भाजपा कांग्रेस में कम से कम दस-दस से आगे का है दम, वहीं इस बार धरती पकड़ बिल्कुल है कम। प्रदेश में भाजपा की सत्ता , सरकार है तो स्वाभाविक है सबसे ज्यादा कानाफूसी का बाजार इनका ही गर्म है। नगरपालिका अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी के कारकून के साथ उद्योगपति से लेकर रिटायर्ड लोक सेवक तक ‘कमल’ के लिए कतार में हैं । इनमें अध्यक्ष पद के लिए निर्वतमान अध्यक्ष घनश्याम रात्रे की पत्नी सावित्री रात्रे, लवकुश कश्यप, ललित अग्रवाल, अजय महावर, तृप्ति शिव बघेल, लोकेश्वर तिवारी, कन्हैया यादव, प्रेमांशु तिवारी, दिलीप रजक, बेनी सिंह राजपूत, फालगो सिंह, केशव प्रसाद इंदुआ, बलराम पांडे के नाम सामने आए हैं। इनके अलावा कुछ अदृश्य बुद्धिजीवी भी हैं जिनके नामों की चर्चा है उन पर मुहर लग जाएं तो अप्रत्याशित नहीं होगा।
भाजपा में पार्षद पद की टिकट के लिए इनकी है दावेदारी
वार्ड क्रमांक जोगी अमराई से 1 कुश बाई पाव, जय कंवर जगत, ममता पाव
वार्ड क्रमांक दो गांधीनगर से नीतू सिंह, विजयश्री क्षत्रिय, पुनीता यादव, विद्या कश्यप, लता पांडे, सीमा सिंह, इंदू यादव,
वार्ड क्रमांक तीन महामाया प्रतिभा कश्यप, माया राजपूत, गायत्री देवी, राजेश्वरी दुबे, स्वीटी शर्मा, मेघा प्रधान
वार्ड क्रमांक चार बाजार पारा, सोनार पारा से शिवानी सोनी, मधु सोनी, उषा चौहान, माया सोनी, योगेन्द्र तंबोली, नागेंद्र सिंह
वार्ड क्रमांक पांच रानी पारा से दिनेश पहाड़ियां, महेश हरिपाल सूर्यवंशी, मनोज कुमार, नंद कुमार, दीपक विजय, विकास कुमार सूर्यवंशी,
वार्ड क्रमांक छह बुधवारी पारा से सीमा अनिल यादव, संतोषी जायसवाल,
वार्ड क्रमांक सात सांधीपारा से रामदास वैष्णव, बसंत यादव
वार्ड क्रमांक आठ भेड़ीमुड़ा से ज्ञानेंद्र कश्यप, संजय कश्यप, शत्रुघ्न कश्यप, प्रमीला कश्यप, संतोष कश्यप, सुरेखा कश्यप
वार्ड क्रमांक नौ खईयापारा से संदीप राव मराठा, शंकर राव मराठा, लव कुमार कहरा , शत्रुहन सूर्यवंशी, वासित अली, संतोष राव शेष
वार्ड क्रमांक दस ओछिनापारा, नवापारा से द्वारिका मंडलोई, रामचंद्र मांडवा, घनश्याम कमलसेन, अमृतलाल
वार्ड क्रमांक 11 दर्रीपारा, भाटापारा से सरिता कमलसेन,बीनू निराला, पुष्प लता कोशले
वार्ड क्रमांक 12 करैहापारा से जय प्रकाश कश्यप, हकीम मोहम्मद, भगवान दास वैष्णव, प्रमोद कश्यप,
वार्ड 13 करैहापारा से सूरज कश्यप, दीपक अवस्थी, राम कुमार कश्यप, सनत तंबोली, जय कश्यप, संतोष प्रजापति, आशा राम कश्यप, नारायण धीवर,
वार्ड 14 भोंदलापारा बोधी बन से शांति लाल यादव, देवचरण पटेल, बिहारी पटेल, देव कुमार साहू, द्वारिका पटेल, राम कुमार मरावी, हर्ष पटेल
वार्ड 15 जुना शहर, मेड्रापारा से हीरा मरावी, शिव लाल मरकाम ने कमल निशान के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।