बिलासपुर । स्थानीय बर्जेस अंग्रेजी शाला का सी बी एस ई 10 वी 12 वी में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा ।

शाला की प्राचार्या निशिता हंसा दास ने बताया कि कक्षा 10 वी में आशीष कुमार महतो 95.4%, अनिशा साहू 94.8%, प्रखर पांडेय 90.8%, नमन जायसवाल 86.6%, अभिनंदन पांडेय 84.8%, वही कक्षा 12 वी में लीना साहू (वाणिज्य) 92.6%, ध्रुव जगत नानी (वाणिज्य) 85.8%, अश्फी खान (वाणिज्य) 84.8%, पीयूष बर्मन (विज्ञान) 86%, निखिल भगत 83.4% प्रतिशत अंक अर्जित कर शाला और शहर का नाम रोशन किया है ।

By MIG