कृषि महाविद्यालय का छात्रसंघ शपथ ग्रहण व वार्षिकोत्सव संपंन
छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति
बिलासपुर। इंसान के जीवन में शिक्षा बहुत अहमियत रखती है। शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास होता है। जीवन में अगर कुछ बनना है तो उसके लिए शिक्षा जरूरी है । ऐसे आयोजन युवाओं को अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करते हैं। यह बात मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कही।
बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, लोरमी-मुंगेली के छात्रसंघ शपथ ग्रहण व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया ।
यह मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. चंदेल ने कहा छात्र ऊर्जा का सकारात्मक व सृजनात्मक क्षमताओं का उपयोग अपने सर्वांगीण विकास हेतु करें। सकारात्मक विचार से ही परिणाम अच्छे मिलते हैं। इसलिए हमेशा सकारात्मक सोच दिमाग में रखनी चाहिए। उन्होंने कहा शिक्षा इंसान को व्यवहारिक बनाती है। शिक्षा के साथ संस्कारवान बनना होगा। युवा देश का भविष्य है। संस्कारवान पीढ़ी ही देश के विकास का आधार होती है।

शपथ ग्रहण समारोह व वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव समारोह का संचालन छात्र गेंदलाल वर्मा, अमृता शर्मा, मानसी चंद्राकर एवं दिव्यांश कुमार चौबे ने किया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी अजीत विलियम्स व अकादमिक प्रभारी डॉ. अजय टेगर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राध्यापक, वैज्ञानिक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

देश के नवनिर्माण में भूमिका निभाने युवा पीढ़ी को तराशने की जरूरत
अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. तिवारी, कृषि महाविद्यालय ने कहा युवा पीढ़ी ही देश के कर्णधार हैं। इन्हें तराश कर देश के नवनिर्माण में भूमिका निभाने की जरूरत है । छात्रों को सिर्फ किताबी शिक्षा देना मूल उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि उनमें कला, खेल व देश- प्रेम की भावना अभी से भरने की जरूरत है। लक्ष्य तय करके ही विद्यार्थियों को पढ़ाई करनी चाहिए। जिसका लक्ष्य निर्धारित नहीं होता उसको मंजिल नहीं मिलती है । इसलिए लक्ष्य के साथ कठिन परिश्रम कर पढ़ाई की जाए तो सफलता अपने आप मिल जाती है।

छात्रसंघ ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
मुख्य अतिथि ने छात्रसंघ के मनोनीत पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शैक्षणिक सत्र 2023- 24 के लिए कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के अध्यक्ष गेंदलाल वर्मा, उपाध्यक्ष आमना परवीन, सचिव निकिता सोनी, सह-सचिव, मानसी चंद्राकर, कृषि महाविद्यालय लोरमी- मुंगेली के अध्यक्ष कीर्ति तंबोली, उपाध्यक्ष नेहा निषाद, सचिव श्वेता बघेल व सह-सचिव शांति साव को शपथ दिलाई गई । कक्षा प्रतिनिधियों में एमएससी कृषि अंतिम वर्ष के मोहन साहू, अभिलाषा बक्सला, कृषि पूर्व की लक्ष्मी प्रेमिला, बीएससी कृषि चतुर्थ वर्ष की लीना वर्मा, तृतीय वर्ष की शुभांगी शर्मा, द्वितीय वर्ष की पी. रेड्डी दीपिका व बीए प्रथम वर्ष के राकेश कुमार व श्वेता टंडन, कृषि महाविद्यालय लोरमी -मुंगेली के बीएससी कृषि प्रथम वर्ष की कौमिका सिदार, द्वितीय वर्ष की सुनिधि, तृतीय वर्ष की नेहा निषाद व कृषि चतुर्थ वर्ष की कीर्ति तंबोली ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।