बर्जेस इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव
बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने कहा कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव का उद्देश्य मनोरंजन ही नहीं बल्कि सभी छात्र-छात्राओं की रुचियों और प्रगति का लेखा-जोखा जानना होता है l इस प्रकार के आयोजन से सभी विद्यार्थियों में नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है।
बर्जेस अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर का वार्षिकोत्सव संपंन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर अवनीश कुमार शरण रहे। अध्यक्षता एस. के. नन्दा बिशप कटक डायोसिस व सी. डी. बी. ई. रायपुर ने की । विशिष्ट अतिथि नितिन लारेन्स उपाध्यक्ष, सी.डी.बी.ई.,रायपुर व जयदीप राबिंसन सचिव सी.डी.बी.ई., रायपुर रहे।

विशिष्ट अतिथि जयदीप राबिंसन ने स्वागत भाषण में कहा कि विगत 50 वर्षों से यह संस्था अपने अच्छे उद्देश्य को लेकर काम कर रही है। उसका परिणाम यह है कि इस संस्था से निकले विद्यार्थी आज प्रशासनिक व न्यायिक सेवा के साथ ही डॉक्टर, इंजीनियर, उद्योग, खिलाड़ी, राजनीतिक क्षेत्र के साथ समाज में विभिन्न दायित्त्वों का निर्वाहन करते हुए विद्यालय के साथ-साथ शहर व प्रदेश का नाम रोशन कर रहें है। बड़े हर्ष का विषय है कि इस वर्ष से हम प्ले स्कूल (बाल-वाटिका) की नींव डाल रहें है, जिससे बच्चों का चहुमुखी विकास हो सके। नितिन लारेन्स ने कहा कि बर्जेस अंग्रेजी उ. मा. विद्यालय प्रबन्धन, हमेशा अपने शिक्षकों व विद्यार्थियों के समुचित विकास हेतु प्रयासरत है।

बर्जेस अंग्रेजी उ. मा. विद्यालय की प्राचार्या निशिता हंसा दास ने अतिथियों का सम्मान पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न देकर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ वन्दना गीत के साथ हुआ। नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ पंजाब, राजस्थान, गुजरात, कश्मीर, गोवा, पहाड़ी प्रदेशों की झलक लोकनृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई। करोना काल की वीभत्सता व महिला उत्थान के परिप्रेक्ष्य में नाट्य प्रस्तुति कक्षा 10 वहीं व 12 वहीं के बच्चों ने दी। कार्यक्रम का संचालन एस. के सरकार व रश्मि जेम्स ने किया।