महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा- दुर्ग में आयोजित
पाटन। पूर्वी क्षेत्रीय अंतर्महाविद्यालीन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉ.आर. एस. कुरील कुलपति, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा रहे। विशिष्ट अतिथि रेमन यशवंत जांगड़े सरपंच, ग्राम – पंचायत सांकरा, डॉ. जितेंद्र सिंह निदेशक शिक्षण, डॉ. एच जी. शर्मा, अधिष्ठाता उद्यानिकी संकाय, डॉ. नारायण साहू अधिष्ठाता, डॉ. पी. के. तिवारी अधिष्ठाता, डॉ. एस पी शर्मा रहे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.अमित दीक्षित ने अध्यक्षता की।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस बालक एवं बालिका की कबड्डी, 100 मी दौड़, 200 मीटर दौड़, शॉटपुट, डिसकस थ्रो हुआ। अन्य 16 प्रतियोगिता 22 दिसंबर तक आयोजित होगी। विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं को 4 जोन में बांटा गया है जिसका शुभारंभ आज सभी जोन में एक साथ अधिष्ठाता छात्र कल्याण के कुशल अध्यक्षता में हुआ जिसमें 1600 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लिए हैं।

डॉक्टर दीक्षित ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र जगदलपुर में जनवरी में किया जाएगा इसके उपरांत विश्वविद्यालय का प्रथम युवा मड़ई जनवरी में ही आयोजित किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों में बहुत ही उत्सुकता दिखाई दे रही है। प्रतियोगिता डॉ. ओम नेताम विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी के मार्गदर्शन में हुआ । कार्यक्रम में महाविद्यालय सांकरा के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।