भतीजे ने की चाची की हत्या…!

लिखित शिकायत को भी पुलिस ने नहीं लिया गंभीरता से

जान देकर चुकानी पड़ी महिला को कीमत

रतनपुर। मारपीट की शिकायतों को रतनपुर थाना पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस की लापरवाही की कीमत विधवा महिला को अपनी जान गवांकर देनी पड़ी। सार्वजनिक नल मे पानी भरने खड़ी विधवा महिला की उसके भतीजे ने सब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौक़े से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.12 करैहापारा निवासी 30 वर्षीय सुरेखा पाटले पति स्व.जगदीश पाटले शाम साढ़े पांच बजे
सार्वजनिक नल के पास पानी भर रही थी। इसी दौरान आरोपी उसका भतीजा 24 वर्षीय मुकेश उर्फ़ पिंटू पाटले पिता मोहित राम पाटले पहुंचा और उससे गाली-गलौच करने लगा। सुरेखा के मना करने पर आरोपी ने अपने पास रखे सब्बल से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोंटे आने पर सुरेखा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मुकेश फरार हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सब्बल बरामद

आस पास के लोगों घटना की सूचना रतनपुर थाने में दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी मे रखवाया है। रात होने की वजह से पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा। पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त सब्बल को बरामद कर जब्त कर लिया है।

थाने में की गई शिकायत

परिजनों ने किया थाने का घेराव

घटना के बाद नागरिकों ने मृतिका के परिजनों के साथ थाने कहा घेराव किया। मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपी मुकेश के खिलाफ कई  बार रतनपुर थाना में लिखित शिकायत की जा चुकी है, आरोपी आए दिन मारपीट, धमकी, गाली-गलौच करता था। 16 जून 2022 को भी आखरी बार महिला ने शिकायत की थी। रतनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ की गई शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया। इसका खामियाजा महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है ।

अनाथ हुए तीन अबोध

सुरेखा के तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटी है। पति की मौत पहले ही हो चुकी है। मां की भी मौत के बाद अब तीनों अबोध बच्चे ममता की छांव से भी महरूम हो गए हैं।