कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल का असर
भाटापारा। महंगाई भत्ता और मकान भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल का व्यापक असर स्कूलों में देखने को मिला। सभी स्कूलों में ताले लटके रहे। अध्ययन और अध्यापन का काम पूरी तरह चौपट रहा। सरकारी कार्यालयों में भी देर तक सन्नाटा छाया रहा।
केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर 34 फ़ीसदी महंगाई भत्ता और सातवां वेतनमान के आधार पर मकान भाड़ा की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। पहला असर कर्मचारी फैडरेशन की अपील पर स्कूलों में लटके ताले के रूप में देखने में आया। 29 जून को हड़ताल दिवस पर खंड क्षेत्र की सभी स्कूलों के पट नहीं खुले। असुविधा से बचने के लिए, छात्रों को 28 जून को ही सूचना दी जा चुकी थी कि 29 जनवरी को हड़ताल की वजह से स्कूलें नहीं खुलेंगी।