बिलासपुर। बारिश के सीजन में अंचल की सड़कें बदहाल हो गई हैं। कच्ची सड़क होने के कारण कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिसमें चलने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं।
ग्राम पंचायत सैंदा का मार्ग कच्चा रोड होने के कारण रास्ते की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है। जहां ग्रामीण कई बार सड़क निर्माण के लिए मांग कर चुके हैं इसके बाद भी सड़क निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। वहीं कीचड़ होने की वजह से आवाजाही में हो रही परेशानी को लेकर लोगों में रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में बरसात की शुरुआत होते ही कीचड़ की समस्या बनी रहती है। कीचड़ की वजह से आए दिन कोई ना कोई दोपहिया वाहन चालक व पैदल आने जाने वाले राहगीर फिसल कर गिरते रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ जहां सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर समूचे देश को स्वच्छ बना रही है वहीं गांवों की स्थानीय सरकार सफाई को नजरअंदाज कर रही है। इस मामले को लेकर कई बार सरपंच को अवगत करवाया गया लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच को पंचायत की समस्या की तरफ ध्यान नहीं है और न ही प्रशासन ध्यान दे रहा है। गांव में हर साल यही कीचड़ की समस्या रहती है। सड़क पर कीचड़ होने से ग्रामीण बेहद परेशान रहते हैं।

महिलाएं व बच्चे अधिक हो रहें परेशान
गांव के मोहल्लों में न तो पक्की नालियों का निर्माण कराया गया और न ही पक्के रोड बनवाए गए। इस कारण रास्ते पर वर्ष कीचड़ पसरा रहता है। सैंदा निवासी चैतराम ने बताया कि कीचड़ भरे रास्ते से गुरजने वाली महिलाएं व बच्चे भी परेशान हैं। सबसे अधिक परेशानी वृद्घों को होती है। वहीं बाइक सवार भी परेशान रहते हैं। कीचड़ अधिक होने के कारण रोड पर बाइक फिसल जाती है। इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्राम सचिव व सरपंच को बार-बार अवगत कराने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।