होम आईसोलेशन में चल रहा इलाज


बिलासपुर। कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसार रहा है। रविवार को एक ही परिवार के 4 लोगों सहित 7 नए कोरोना के नए मरीज मिले। इसमें 6 कोटा ब्लॉक के है, वहीं बिलासपुर के गंगा नगर से एक मरीज की पहचान हुई है।
शहर के साथ ही अब ग्रामीण क्ष्रेत्र में भी कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए है। कोटा के वार्ड नंबर 9 से एक ही घर से 4 कोरोना के मरीज की पहचान हुई है। इसमें एक 2 साल का बच्चा, 7 व 1० साल की बच्ची सहित 33 वर्ष की महिला का आरटीपीसीआर जांच स्वास्थ्य विभाग के टीम ने किया था। सभी चारों के रिपोर्ट पॉजिटीव आए है। इसके साथ ही कोटा के वार्ड नंबर 8 से भी एक 48 वर्षीय महिला और करगीरोड कोटा निवासी 33 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटीव आई है। इसके अलावा शहर के गंगा नगर मंगला में रहने वाला 38 वर्षीय पुरूष का भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटीव आया है। पिछले चार दिन में ही 36 मरीज मिले रविवार को मिले सभी 7 संक्रमितों में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं है। ऐसे में हेल्थ विभाग ने सभी को होम आईसोलेशन में रख कर डॉक्टरों के निगरानी में उनका उपचार कराया जा रहा है।